https://www.profitableratecpm.com/shc711j7ic?key=ff7159c55aa2fea5a5e4cdda1135ce92 Best Information at Shuksgyan

Pages

Friday, May 9, 2025

9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective

9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective
9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective

via Blogger https://ift.tt/7TEXgun
May 09, 2025 at 03:23PM
via Blogger https://ift.tt/nc4iQTl
May 09, 2025 at 04:13PM

बड़ी खबर- सुप्रीम कोर्ट ने इस देश में अवैध तरीके से रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को वापस जाने का आदेश दे दिया है

  इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच जो जंग जैसे हालात है उस पर सबकी नजर है। सारी मीडिया इसी को लेकर खबरें दिखा रही है कि पाकिस्तान के कितने जहाज भारत ने मार के गिराए। पाकिस्तान ने रात में अटैक कैसा किया। लेकिन इस बीच देश में और भी कुछ खबरें हो रही है। एक खबर सुप्रीम कोर्ट से आई है और सुप्रीम कोर्ट से यह है। खबर इस देश में घुसे हुए घुसपैठियों और रोहिंग्याओं से जुड़ी हुई है। जी हां, खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस देश में अवैध तरीके से रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों को वापस जाने का आदेश दे दिया है। और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत में सिर्फ भारतीय रहेंगे। घुसपैठियों के लिए, रोहिंग्याओं के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। इस देश के कुछ वकील इन रोहिंग्याओं की तरफदारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि यूनाइटेड नेशंस की ओर से इनको शरणार्थियों के कार्ड दिए गए हैं। इसलिए इनको भारत में रहने दिया जाना चाहिए। इनको भारत में जगह दी जानी चाहिए। इनको भारत में शरण दी जानी चाहिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन वकीलों को दो टूक कह दिया है कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है जो कोई भी आकर आकर यहां रहने लगेगा। भारत सिर्फ भारतीयों का है और यहां सिर्फ भारतीय रह सकते हैं। क्या है पूरा मामला? तफसील से आपको बताते हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को गुरुवार के दिन दिल्ली से रोहिंग्या मुसलमानों के जो निर्वासन को लेकर है उस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया गया था। क्योंकि कई रोहिंग्याओं को यहां डिटेक्ट किया गया है और जो यहां पर अवैध तरीके से रह रहे हैं, इललीगल तरीके से रह रहे हैं, उनको देश से बाहर निकालने की बात हो रही थी। जिस पर कुछ वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और उन्होंने कहा था कि रोहिंग्या जो है म्यांमार में जो कथित तौर पर अत्याचार हो रहा है, नरसंहार हो रहा है उसकी वजह से वो भारत में जो है शरण लेने आए हुए हैं और यह शरणार्थी है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट से इस याचिका में अपील की गई थी कि उन्हें भारत में रहने का अधिकार दिया जाए। यह याचिका न्यायमूर्ति सूर्यकांत दीपांकर दत्ता और एन कोटेश्वर सिंह की पीठ ये इस याचिका पर सुनवाई कर रही थी और उन्होंने कहा इस पीठ ने कहा कि भारत के संविधान के मुताबिक देश में रहने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों को है और विदेशी नागरिकों के मामले में विदेशी धिनियम के तहत कारवाई की जाएगी। पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंजालविस और वकील प्रशांत भूषण की ओर से दायर याचिकाओं पर विचार करते हुए कहा कि मामले की विस्तृत सुनवाई 31 जुलाई को की जाएगी। लेकिन इन दोनों वकीलों को यह बता दिया गया है कि भारतीय संविधान में जो लिखा गया है उसमें किसी विदेशी नागरिक के यहां जगह नहीं है। यहां सिर्फ भारत के लोग रह सकते हैं। और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अधिवक्ता जो है कानू अग्रवाल उन्होंने कोर्ट को यह बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने असम और जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या मुसलमानों के निर्वासन पर पहले भी रोक लगाने से इंकार कर दी है। केंद्र सरकार ने उस समय राष्ट्रीय सुरक्षा पर इनको गंभीर खतरा जताया था और तब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी। इस पर प्रशांत भूषण और बोंजालवी साहब ने यह कहा कि रोहिंग्या समुदाय को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग यानी कि यूएचसीआर ने शरणार्थी के रूप में मान्यता दी है। उनके पास शरणार्थी कार्ड भी है। ऐसे में उन्हें भारत में रहने और जीवन जीने का अधिकार है। गोंजाल्विस वही वकील हैं जो साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में मुसलमानों द्वारा जलाए गए हिंदुओं के मामलों मुसलमानों की पैरवी कर रहे हैं और जकिया जाफरी के भी वकील हैं। अब सॉलिसिटर जनरल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि भारत यूएन जो रिफ्यूजी कन्वेंशन है 1951 का उस पर भारत ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं और एन यूएसीआर की ओर से दी गई शरणार्थी मान्यता भारत के लिए बाध्यकारी नहीं है। यहां वो कार्ड लागू नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि रोहिंग्या विदेशी नागरिक है और सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि निर्वासन से सुरक्षा का अधिकार भारतीय नागरिकों को निवास अधिकार के तहत मिला हुआ है। तो पीठ ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का अधिकार रोहिंग्या प्रवासियों पर लागू होता है। लेकिन वे सब के सब विदेशी है। इसलिए उनके मामले में विदेशी अधिनियम जो है उसके अनुसार कानूनी कारवाई की जाएगी क्योंकि वो भारत के नागरिक नहीं है। इसलिए भारत के नागरिक में जो संविधान में लिखित जिस बात की आप जिक्र कर रहे हैं वो इन पर लागू नहीं होता है। तो उन्हें घुसपैठिया रोहिंग्या ही माना जाएगा और उनके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। यह सुप्रीम कोर्ट ने अब साफ कह दिया है और एक बड़ा झटका इसके साथ ही प्रशांत भूषण जैसे वकीलों को लगा है जो घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की तरफदारी करते हुए उनकी अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। अब इस मामले में विस्तृत सुनवाई 31 तारीख को होगी जुलाई महीने में

9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective

9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective

via Blogger https://ift.tt/7TEXgun
May 09, 2025 at 03:23PM

9 May 2025 Op SINDOOR My Perspective

Wednesday, May 7, 2025

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

 भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर। भारत पर हमले की कोशिश में थे दोनों जेट्स। आकाश मिसाइल ने किया काम तमाम। आकाश मिसाइल की ऐसी पावर देख अमेरिका और चीन भी हिले। F16 और JF17 का ऐसा हाल देख रसातल में पहुंच जाएगा दोनों का डिफेंस मार्केट। भारत की सैन्य ताकत ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया। राफेल लड़ाकू विमानों की गर्जना और उनकी घातक मिसाइलों ने पड़ोसी मुल्क को रातों रात थर्रा दिया। भारत ने इतनी तेजी और सटीकता से कार्रवाई की कि पाकिस्तान हिल गया। कुल नौ ठिकानों पर भारत ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया और ये सब इतनी चतुराई से किया कि दुश्मन को जवाब देने का मौका तक नहीं मिला। लेकिन रुकिए कहानी यहीं खत्म नहीं होती।


पाकिस्तान ने जवाबी कार्य्रवाही की कोशिश में अपने दो सबसे आधुनिक फाइटर जेट्स F16 और JF78 को हवा में उतारा। मगर भारत की आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन दोनों को चंद सेकंड्स में हवा में ही धूल चटा दी। जी हां, आकाश मिसाइल की इस अजय ताकत ने ना सिर्फ पाकिस्तान के इरादों को कुचल दिया बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान भारत की इस स्वदेशी तकनीक की ओर खींच लिया। कई देश पहले से ही इस मिसाइल सिस्टम को खरीदने की बात कर रहे थे और अब इस कार्यवाही के बाद तो बड़े-बड़े देश इसे हासिल करने की होड़ में लग सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से आकाश मिसाइल सिस्टम ने इन फाइटर जेट को आसमान में ही ठोका है उसके बाद तो इन जेट्स के निर्माता देश यानी अमेरिका और चीन के भी पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से यह जेट्स आकाश मिसाइल से ढेर हुए हैं। इसके बाद तो इन दोनों विमानों का डिफेंस मार्केट बर्बाद होना तय है। तो सवाल है कि आखिर भारत की मिसाइल यह किया कैसे? क्या है आकाश मिसाइल की ताकत जिसने पाकिस्तान के सारे हथियार बेकार कर दिए? कैसे भारत ने इतनी सटीकता से यह जवाबी कार्यवाही की? और क्यों दुनिया अब भारत की इस तकनीक की कायल हो रही है?

भारत ने जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसे नाम दिया गया ऑनप्रेशन सिंदूर। 7 मई 2025 की आधी रात जब दुनिया सो रही थी भारतीय वायु सेना ने अपने सबसे ताकतवर हथियारों को मैदान में उतारा। जानकारी के मुताबिक राफेल, Sukhoi 30ki और मिराज 2000 जैसे विमानों ने आसमान में उड़ान भरी और नौ ठिकानों पर सटीक निशाना साधा। ये ठिकाने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में थे। जैसे मुजफराबाद, बहावलपुर और कोटली। खास बात यह कि भारत ने यह कार्यवाही अपनी सीमा के भीतर रहकर की। यानी Standoff ऑफ हथियारों का इस्तेमाल किया जो दूर से ही टारगेट को भेज सकते हैं। इनमें हैमर बम जैसे हथियार, स्कैल्प और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल शामिल थे जो रडार को चकमा देने में माहिर हैं। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि इस ऑपरेशन का मकसद किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना नहीं था बल्कि उन संगठनों को सबक सिखाना था जो भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं।

इस ऑपरेशन की सटीकता 100% थी और इसका सबूत है कि कोई भी गलत टारगेट नहीं मारा गया। भारत ने इस ऑन ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता और रणनीति के साथ अंजाम दिया कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला और जब उन्होंने अपने फाइटर जेट्स F16 और J17 भेजे तो भारत की आकाश मिसाइल ने उनका खेल हवा में ही खत्म कर दिया। जिसके बाद चीन से लेकर अमेरिका तक हैरान है। भारत को लेकर पाकिस्तान ने कर डाली बड़ी गलती। पल भर में भारत ने ढेर कर दिए पाक के फाइटर जेट्स। अब बात करते हैं उस आकाश मिसाइल की जिसने पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स को हवा में ही ढेर कर दिया। आकाश मिसाइल सिस्टम भारत का वो गौरव है जिसे डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया है। इस मिसाइल की रेंज 25 से 30 कि.मी. है और यह 60 कि.ग्र. तक का वॉर हेड ले जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी सुपरसोनिक स्पीड यानी ढाई मैक जो ध्वनि की गति से ढाई गुना ज्यादा है। 7 मई 2025 को जब पाकिस्तान ने अपने F16 और JF7 को भारतीय सीमा की ओर भेजा तब आकाश मिसाइल ने अखनूर और पुलवामा के प्पोर इलाके में इन जेट्स को निशाना बनाया। F16 जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया था। और JF7 जो चीन के साथ मिलकर बनाया गया था।

एक राफेल विमान 3700 कि.मी. तक उड़ान भर सकता है और 24,500 कि.ग्र. तक हथियार ले जा सकता है। इस ऑपरेशन में राफेल ने हैमर बम का इस्तेमाल किया जो 70 कि.मी. तक की दूरी से टारगेट को भेज सकता है। भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक क्षेत्र प्रभावित ना हो और इसके लिए लेजर गाइडेड म्युनिशंस का इस्तेमाल किया गया। इस ऑपरेशन की सक्सेस रेट 100% रही और इसका सबूत है कि पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स बिना कोई नुकसान पहुंचाए ढेर हो गए। इस कार्यवाही ने भारत की स्ट्रेटेजिक क्षमता को दुनिया के सामने ला दिया और साथ ही यह मैसेज भी दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।


via Blogger https://ift.tt/CdJF6Se
May 07, 2025 at 07:27PM
via Blogger https://ift.tt/fAlFYDc
May 07, 2025 at 08:13PM
via Blogger https://ift.tt/iCsVY9q
May 07, 2025 at 09:13PM
via Blogger https://ift.tt/REK4ZvC
May 07, 2025 at 10:13PM

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

 भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर। भारत पर हमले की कोशिश में थे दोनों जेट्स। आकाश मिसाइल ने किया काम तमाम। आकाश मिसाइल की ऐसी पावर देख अमेरिका और चीन भी हिले। F16 और JF17 का ऐसा हाल देख रसातल में पहुंच जाएगा दोनों का डिफेंस मार्केट। भारत की सैन्य ताकत ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया। राफेल लड़ाकू विमानों की गर्जना और उनकी घातक मिसाइलों ने पड़ोसी मुल्क को रातों रात थर्रा दिया। भारत ने इतनी तेजी और सटीकता से कार्रवाई की कि पाकिस्तान हिल गया। कुल नौ ठिकानों पर भारत ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया और ये सब इतनी चतुराई से किया कि दुश्मन को जवाब देने का मौका तक नहीं मिला। लेकिन रुकिए कहानी यहीं खत्म नहीं होती।


पाकिस्तान ने जवाबी कार्य्रवाही की कोशिश में अपने दो सबसे आधुनिक फाइटर जेट्स F16 और JF78 को हवा में उतारा। मगर भारत की आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन दोनों को चंद सेकंड्स में हवा में ही धूल चटा दी। जी हां, आकाश मिसाइल की इस अजय ताकत ने ना सिर्फ पाकिस्तान के इरादों को कुचल दिया बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान भारत की इस स्वदेशी तकनीक की ओर खींच लिया। कई देश पहले से ही इस मिसाइल सिस्टम को खरीदने की बात कर रहे थे और अब इस कार्यवाही के बाद तो बड़े-बड़े देश इसे हासिल करने की होड़ में लग सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से आकाश मिसाइल सिस्टम ने इन फाइटर जेट को आसमान में ही ठोका है उसके बाद तो इन जेट्स के निर्माता देश यानी अमेरिका और चीन के भी पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से यह जेट्स आकाश मिसाइल से ढेर हुए हैं। इसके बाद तो इन दोनों विमानों का डिफेंस मार्केट बर्बाद होना तय है। तो सवाल है कि आखिर भारत की मिसाइल यह किया कैसे? क्या है आकाश मिसाइल की ताकत जिसने पाकिस्तान के सारे हथियार बेकार कर दिए? कैसे भारत ने इतनी सटीकता से यह जवाबी कार्यवाही की? और क्यों दुनिया अब भारत की इस तकनीक की कायल हो रही है?

भारत ने जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसे नाम दिया गया ऑनप्रेशन सिंदूर। 7 मई 2025 की आधी रात जब दुनिया सो रही थी भारतीय वायु सेना ने अपने सबसे ताकतवर हथियारों को मैदान में उतारा। जानकारी के मुताबिक राफेल, Sukhoi 30ki और मिराज 2000 जैसे विमानों ने आसमान में उड़ान भरी और नौ ठिकानों पर सटीक निशाना साधा। ये ठिकाने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में थे। जैसे मुजफराबाद, बहावलपुर और कोटली। खास बात यह कि भारत ने यह कार्यवाही अपनी सीमा के भीतर रहकर की। यानी Standoff ऑफ हथियारों का इस्तेमाल किया जो दूर से ही टारगेट को भेज सकते हैं। इनमें हैमर बम जैसे हथियार, स्कैल्प और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल शामिल थे जो रडार को चकमा देने में माहिर हैं। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि इस ऑपरेशन का मकसद किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना नहीं था बल्कि उन संगठनों को सबक सिखाना था जो भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं।

इस ऑपरेशन की सटीकता 100% थी और इसका सबूत है कि कोई भी गलत टारगेट नहीं मारा गया। भारत ने इस ऑन ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता और रणनीति के साथ अंजाम दिया कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला और जब उन्होंने अपने फाइटर जेट्स F16 और J17 भेजे तो भारत की आकाश मिसाइल ने उनका खेल हवा में ही खत्म कर दिया। जिसके बाद चीन से लेकर अमेरिका तक हैरान है। भारत को लेकर पाकिस्तान ने कर डाली बड़ी गलती। पल भर में भारत ने ढेर कर दिए पाक के फाइटर जेट्स। अब बात करते हैं उस आकाश मिसाइल की जिसने पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स को हवा में ही ढेर कर दिया। आकाश मिसाइल सिस्टम भारत का वो गौरव है जिसे डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया है। इस मिसाइल की रेंज 25 से 30 कि.मी. है और यह 60 कि.ग्र. तक का वॉर हेड ले जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी सुपरसोनिक स्पीड यानी ढाई मैक जो ध्वनि की गति से ढाई गुना ज्यादा है। 7 मई 2025 को जब पाकिस्तान ने अपने F16 और JF7 को भारतीय सीमा की ओर भेजा तब आकाश मिसाइल ने अखनूर और पुलवामा के प्पोर इलाके में इन जेट्स को निशाना बनाया। F16 जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया था। और JF7 जो चीन के साथ मिलकर बनाया गया था।

एक राफेल विमान 3700 कि.मी. तक उड़ान भर सकता है और 24,500 कि.ग्र. तक हथियार ले जा सकता है। इस ऑपरेशन में राफेल ने हैमर बम का इस्तेमाल किया जो 70 कि.मी. तक की दूरी से टारगेट को भेज सकता है। भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक क्षेत्र प्रभावित ना हो और इसके लिए लेजर गाइडेड म्युनिशंस का इस्तेमाल किया गया। इस ऑपरेशन की सक्सेस रेट 100% रही और इसका सबूत है कि पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स बिना कोई नुकसान पहुंचाए ढेर हो गए। इस कार्यवाही ने भारत की स्ट्रेटेजिक क्षमता को दुनिया के सामने ला दिया और साथ ही यह मैसेज भी दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।


via Blogger https://ift.tt/CdJF6Se
May 07, 2025 at 07:27PM
via Blogger https://ift.tt/fAlFYDc
May 07, 2025 at 08:13PM
via Blogger https://ift.tt/iCsVY9q
May 07, 2025 at 09:13PM

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर
भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर

 भारत ने किया पाकिस्तान के F16 और JF17 को ढेर। भारत पर हमले की कोशिश में थे दोनों जेट्स। आकाश मिसाइल ने किया काम तमाम। आकाश मिसाइल की ऐसी पावर देख अमेरिका और चीन भी हिले। F16 और JF17 का ऐसा हाल देख रसातल में पहुंच जाएगा दोनों का डिफेंस मार्केट। भारत की सैन्य ताकत ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया। राफेल लड़ाकू विमानों की गर्जना और उनकी घातक मिसाइलों ने पड़ोसी मुल्क को रातों रात थर्रा दिया। भारत ने इतनी तेजी और सटीकता से कार्रवाई की कि पाकिस्तान हिल गया। कुल नौ ठिकानों पर भारत ने अपने पराक्रम का लोहा मनवाया और ये सब इतनी चतुराई से किया कि दुश्मन को जवाब देने का मौका तक नहीं मिला। लेकिन रुकिए कहानी यहीं खत्म नहीं होती।


पाकिस्तान ने जवाबी कार्य्रवाही की कोशिश में अपने दो सबसे आधुनिक फाइटर जेट्स F16 और JF78 को हवा में उतारा। मगर भारत की आकाश मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इन दोनों को चंद सेकंड्स में हवा में ही धूल चटा दी। जी हां, आकाश मिसाइल की इस अजय ताकत ने ना सिर्फ पाकिस्तान के इरादों को कुचल दिया बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान भारत की इस स्वदेशी तकनीक की ओर खींच लिया। कई देश पहले से ही इस मिसाइल सिस्टम को खरीदने की बात कर रहे थे और अब इस कार्यवाही के बाद तो बड़े-बड़े देश इसे हासिल करने की होड़ में लग सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से आकाश मिसाइल सिस्टम ने इन फाइटर जेट को आसमान में ही ठोका है उसके बाद तो इन जेट्स के निर्माता देश यानी अमेरिका और चीन के भी पसीने छूट रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से यह जेट्स आकाश मिसाइल से ढेर हुए हैं। इसके बाद तो इन दोनों विमानों का डिफेंस मार्केट बर्बाद होना तय है। तो सवाल है कि आखिर भारत की मिसाइल यह किया कैसे? क्या है आकाश मिसाइल की ताकत जिसने पाकिस्तान के सारे हथियार बेकार कर दिए? कैसे भारत ने इतनी सटीकता से यह जवाबी कार्यवाही की? और क्यों दुनिया अब भारत की इस तकनीक की कायल हो रही है?

भारत ने जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसे नाम दिया गया ऑनप्रेशन सिंदूर। 7 मई 2025 की आधी रात जब दुनिया सो रही थी भारतीय वायु सेना ने अपने सबसे ताकतवर हथियारों को मैदान में उतारा। जानकारी के मुताबिक राफेल, Sukhoi 30ki और मिराज 2000 जैसे विमानों ने आसमान में उड़ान भरी और नौ ठिकानों पर सटीक निशाना साधा। ये ठिकाने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले इलाकों में थे। जैसे मुजफराबाद, बहावलपुर और कोटली। खास बात यह कि भारत ने यह कार्यवाही अपनी सीमा के भीतर रहकर की। यानी Standoff ऑफ हथियारों का इस्तेमाल किया जो दूर से ही टारगेट को भेज सकते हैं। इनमें हैमर बम जैसे हथियार, स्कैल्प और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल शामिल थे जो रडार को चकमा देने में माहिर हैं। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि इस ऑपरेशन का मकसद किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाना नहीं था बल्कि उन संगठनों को सबक सिखाना था जो भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं।

इस ऑपरेशन की सटीकता 100% थी और इसका सबूत है कि कोई भी गलत टारगेट नहीं मारा गया। भारत ने इस ऑन ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता और रणनीति के साथ अंजाम दिया कि पाकिस्तान को संभलने का मौका तक नहीं मिला और जब उन्होंने अपने फाइटर जेट्स F16 और J17 भेजे तो भारत की आकाश मिसाइल ने उनका खेल हवा में ही खत्म कर दिया। जिसके बाद चीन से लेकर अमेरिका तक हैरान है। भारत को लेकर पाकिस्तान ने कर डाली बड़ी गलती। पल भर में भारत ने ढेर कर दिए पाक के फाइटर जेट्स। अब बात करते हैं उस आकाश मिसाइल की जिसने पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स को हवा में ही ढेर कर दिया। आकाश मिसाइल सिस्टम भारत का वो गौरव है जिसे डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया है। इस मिसाइल की रेंज 25 से 30 कि.मी. है और यह 60 कि.ग्र. तक का वॉर हेड ले जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी सुपरसोनिक स्पीड यानी ढाई मैक जो ध्वनि की गति से ढाई गुना ज्यादा है। 7 मई 2025 को जब पाकिस्तान ने अपने F16 और JF7 को भारतीय सीमा की ओर भेजा तब आकाश मिसाइल ने अखनूर और पुलवामा के प्पोर इलाके में इन जेट्स को निशाना बनाया। F16 जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया था। और JF7 जो चीन के साथ मिलकर बनाया गया था।

एक राफेल विमान 3700 कि.मी. तक उड़ान भर सकता है और 24,500 कि.ग्र. तक हथियार ले जा सकता है। इस ऑपरेशन में राफेल ने हैमर बम का इस्तेमाल किया जो 70 कि.मी. तक की दूरी से टारगेट को भेज सकता है। भारतीय सेना ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक क्षेत्र प्रभावित ना हो और इसके लिए लेजर गाइडेड म्युनिशंस का इस्तेमाल किया गया। इस ऑपरेशन की सक्सेस रेट 100% रही और इसका सबूत है कि पाकिस्तान के दोनों फाइटर जेट्स बिना कोई नुकसान पहुंचाए ढेर हो गए। इस कार्यवाही ने भारत की स्ट्रेटेजिक क्षमता को दुनिया के सामने ला दिया और साथ ही यह मैसेज भी दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।


via Blogger https://ift.tt/CdJF6Se
May 07, 2025 at 07:27PM
via Blogger https://ift.tt/fAlFYDc
May 07, 2025 at 08:13PM

CJI सूर्यकांत जस्टिस स्वामीनाथन के पक्ष में देश के काबिल पूर्व जजों ने उतर कर सोनिया गैंग के बदनाम करने के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया

CJI सूर्यकांत जस्टिस स्वामीनाथन के पक्ष में देश के काबिल पूर्व जजों ने उतर कर सोनिया गैंग के बदनाम करने के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया CJI सू...