Pages

Friday, March 22, 2019

कर्नल दिनेश पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म: सरीन लखविंदर मोदी सरकार में मिली जमानत, ये अबतक की सबसे बड़ी खबर है

 साथियों,
मोदी सरकार ने ऐसा काम कर दिखाया है जिसकी
जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है,
ये अबतक का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी कार्य है, अगर आप कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का किस्सा नहीं जानते तो आपको बता दें की 2010 में कर्नल दिनेश पठानिया जम्मू कश्मीर के माछिल में तैनात थे,
2010 में आये दिन कश्मीरी मुस्लिम पत्थरबाजी कर सैनिको को घायल कर देते थे, उस ज़माने में न पैलेट गन की छूट थी, और न ही सैनिको को किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने की इज़ाज़त थी,
रोज रोज सैनिक घायल होकर अपना इलाज करवाते थे, इसी के बाद 2010 में कर्नल पठानिया ने पत्थरबाज आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दे दिया और उनकी टीम ने 3 पत्थरबाज आतंकियों को ढेर कर दिया,
2010 में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी,
फ़ौरन रक्षामंत्रालय ने आर्मी कोर्ट से कर्नल पठानिया समेत 5 सैनिको का कोर्ट मार्शल करते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी,
अब 2017 में मोदी सरकार के दौरान आर्मी कोर्ट ने रक्षामंत्रालय के सिफारिश पर कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको को जमानत दे दी, और उनकी उम्रकैद की सजा भी ख़त्म कर दी,
7 सालों से कर्नल पठानिया और उनके साथी जेल में सड़
रहे थे, वो भी आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए
मोदी सरकार ने 2015 से ही क़ानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी और
अब तमाम क़ानूनी कार्यवाई ख़त्म हुई और कर्नल पठानिया समेत सभी 5 सैनिको की उम्रकैद की सजा ख़त्म और सभी को जमानत दे दी गयी।



जय हिंद

No comments:

Syria's al-Sharaa ‘not afraid’, vows justice for attacks on Druze people; Israel continues to strike Damascus

Syria's al-Sharaa ‘not afraid’, vows justice for attacks on Druze people; Israel continues to strike Damascus   Syria's al-Sharaa ...