Pages

Thursday, September 22, 2016

More Time=Happiness?

In a recent newspaper article I've read titled, "Want to be happier? Start thinking more about death" by Arthur C. Brooks, the author shared tips on how to be happier by thinking about our final hour. It may be a little too much to be talking about D-day this early, but the key takeaway from the article is this:

Be more aware about where you spend your time.

Many may not notice this, but how we spend our time has got a large part to play on our success. Moreover time is a one way resource, you can't live our time that had passed. Everyone has got the same 24 hours a day to spend on something productive, impact full and life changing. 24 hours to apportion and spend on things worthwhile, such as, creating your life's work for example. So get up, get going and get started on making every moment your best!

Try these time-saving tips:

1. Do an audit of how you spend your hours on a daily basis

Start by finding out where your daily hours go by charting out a time sheet and filling in the hours where you are required to work, your down times, meal times etc. This is a visual exercise to get you to identify pockets of time where you can save.

2. Eliminate gaming apps on your phone.

Do you play games on your phone? If you do, I don't blame you. In 2015, the gaming industry was predicted to hit $91.5 billion in profits. Game developers are skilled in their game design to keep your adrenaline high and the result, you being hooked on the game. The more time you spend on the game, the more you are captive audience for their advertisers to market more of alternative gaming products to steal your time.

Do yourself a favour. Delete those gaming apps and gain back the control you have over your time. You may just save on your energy bills too (from constantly having to recharge your phone).

3. Limit TV and social media time.

In a simple Google search, adults spend 5.5 hours watching TV or video content daily. Assuming we have 16 waking hours, that's 34% of our time! All these time are dead space which could be better used in family time, engaging meaningful conversation or even exercising! No more excuses for not looking after your health better now!

4. Make use of your commuting time.

Commuting time is the best time to catch up on reading in my point of view. Instead of just staring out of the window, people watching (if you're not catching up on sleep that is), how about investing that amount of time in reading something that adds value to your personal/professional life? 

If you drive, how about checking out audio books? This is a great productivity tool for busy people! Listen to self help or motivational talks while driving. You're even able to listen to them while doing your daily chores about the house or when you're getting ready for the day, in the morning!

Try these and see what changes they can do for you. 
Be sure to let me know how that goes!
Rajendra Shukla

Wednesday, August 31, 2016

कुतर्कों को खान केजरी - कोर्ट ने कहा बेल कराना जरूरी


आज पटियाला हॉउस कोर्ट में मौलिक भारत के नीरज सक्सेना और अनुज अग्रवाल के द्वारा दायर झूठे शपथ पत्र के मामले में शिकायत पर जारी सम्मन के जनाब मबकेजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से अजीब कुतर्क दिया कि वह व्यस्तता के कारण बेल कराने नहीं आ सकता।अतः उसे इस प्रक्रिया से मुक्त समझा जाये और कोर्ट में पेशी से छुट देते हुए ट्रायल जारी रखा जाए। कोर्ट ने केजरीवाल के वकील के कुतर्कों को मानने से इंकार कर दिया और अगली तारीख पर स्वयं उपस्थित होकर बेल बांड भरने के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि ट्रायल के समय आरोपों का जबाब देने स्वयं उपस्थित रहना होगा। अगली तारीख 24 दिसंबर की है। साथियो , आज का आदेश ऐतिहासिक है। अब केजरीवाल पूरी तरह चंगुल में फंस गया है। हमारे वकील राहुलराज मलिक ने केजरीवाल के वकीलों के सारे तर्कों की छिन्न भिन्न कर दिया। थोड़ा समय जरूर लगेगा किंतू इस फर्जीवाल का अंत निश्चित है।

बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी?


चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में अरविंद केजरीवाल ने जितने झूठ बोले हें और अपने झूठ को सच साबित करने के लिए जो फर्जीवाड़े किये हें, मौलिक भारत के माध्यम से नीरज सक्सेना जी और मैने सब की सबूतों सहित शिकायत चुनाव आयोग, उच्च न्यायालय और अंततः जिला न्यायालय में की थी। प्रॉपर्टी छुपाना,उनकी कीमत कम दिखाना, उनके गलत पटे देना, गाजियाबाद में रहते हुए भी खुद को दिल्ली का नागरिक बताना , पत्नी बच्चों से संबंधी जानकारी छुपाना आदि हमारे प्रमुख आरोप हें।इस मामले में न्यायलय ने प्रथम दृष्टया सबूतों को सही माना है और केजरीवाल के खिलाफ सम्मन जारी किये हें। आज 31 अगस्त को केजरीवाल को इस मामले में जमानत करानी है। रो पीटकर आज उसे न्यायलय में आना ही पड़ेगा। अभी तक बड़ी चालाकी से वो मौलिक भारत के प्रश्नो और आरोपों से बचते रहे और मीडिया को मैनेज करते रहे। पर कब तक? अब ट्रायल शुरू हो गया है और केजरीवाल को हमारे हर आरोप का जबाब देना ही पड़ेगा और हमारे वकील राहुराज मलिक उसको आइना दिखाएंगे। धीमे धीमे उनकी विधायकी और मुख्यमंत्री की कुर्सी सरकती जा रही है और हथकड़ी और जेल पास आ रही हें। ईश्वर ने इस सदी में लोकतन्त्र के सबसे बड़े ठग को सबक सिखाने के लिए उलटी गिनती शुरू कर दी हें।
अनुज अग्रवाल, महासचिव, मौलिक भारत ट्रस्ट

Friday, August 12, 2016

कश्मीर घाटी, दलित और गोमाता - सेकूलरवाद बनाम हिन्दुवाद के मोहरे

कश्मीर घाटी, दलित और गोमाता - सेकूलरवाद बनाम हिन्दुवाद के मोहरे -‪#‎AnujAgrawal‬
‪#‎Kashmeerबकौल‬ सेकूलर खेमा हिंदूवादी मोदी सरकार कश्मीर घाटी के जो 5-7 लाख जिहादी टाइप मुसलमान हें , उनको पिछले एक माह से निपटाने में लगी है तो संघ खेमे में सुगबुगाहट है कि मामले को ठीक से नहीं निबटाने की वजह से एक आतंकी बुरहान का एनकाउंटर उसे हीरो बना गया और घाटी की हाशिये पर पड़ी पाक परस्त मुट्ठीभर लॉबी को फिर से कमान हाथ में लेने का मौका मिल गया। मोदी सरकार देर से ही मगर सम्भल गयी और फिर इस खुले खेल में पाक परस्त नए चेहरे उजागर हो गए और पेलेट गन के कारण स्थायी रूप से सैन्य बलों की नज़र में चढ़ गए। चाहे पाक दौरा हो या संसद, मोदी ने उत्तर प्रदेश के नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आगे रखा। यानि कश्मीर के बहाने और यू पी पर निशाने। कश्मीर पर मोदी सरकार की आक्रामकता लाजबाब है। महबूबा मुफ़्ती को काबू करने के बाद आतंकियों से खुली जंग, कश्मीरी पाक परस्त लोगों पर वार, पाक अधिकृत कश्मीर पर अपना हक़ मांगना और पाक को खुली चुनोती के साथ कूटनीतिक रूप से नंगा करना और इस सबके बीच सभी विपक्षी दलों से अपनी हाँ में हाँ मिलवाना। जी एस टी के बाद कश्मीर ऐसा मुद्दा है जिस पर रो पीटकर विपक्ष को सरकार का साथ देना पड़ रहा है। सच तो यह है कि कांग्रेस के राज में कश्मीर का तीव्र इस्लामीकरण किया गया और हिन्दुओं को भगाया गया। घाटी के प्रत्येक घर में पाकिस्तान से हर माह लिफाफा आता है और बिना मेहनत के सब मजे करते हें और बदले में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना और झंडे लहराना। पाक सैनिक आतंकी बन इनके बीच रहते हें और जब तब हिंसा और हमले करते रहते हें। हाल ही में सैन्य बलों की आक्रामकता के पीछे इस खेल का समूल नाश करना है, जिससे पाक सरकार,सेना और आईएसआई के साथ ही भारत में इनकी दुकान चलाने वाला सफेदपोश माफिया घबरा गया है और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गया है। अब घाटी की भी दो तिहाई जनता सरकार के साथ आ गयी है और जम्मू व लद्दाख तो पहले से हें ही साथ ही पी ओ के की जनता में पाक के खिलाफ विद्रोह रह रह कर फुट रहा है। इसी बीच कश्मीरी पंडितो को पुनः घाटी में बसाने और धारा 370 खत्म करने की मांग जोर शोर से उठ रही है जो अंततः पाकिस्तान के गुरिल्ला युद्ध के विरुद्ध भारत की निर्णायक जंग बनती जा रही है। साफ़ तौर पर पाक और पकपरस्त गैंग हार के कगार पर है।
‪#‎Dalit‬ भारत को वेटिकन की ईसाईयत और सऊदी अरब के बहाबी इस्लाम ने अपनी बपौती मान रखा है और दोनों मिलकर भारत के अलग अलग हिस्सों में ईसाईयत और कट्टरपंथी इस्लाम को बढ़ाबा देते आये हें। पिछले सेकड़ो सालो में इन्होंने बंदूक, तलवार और पैसे के बल पर तो हिंदुओं का धर्मान्तरण किया ही साथ ही हिन्दू समाज को क्षद्म जातियों में बाँट आपस में लड़ाने का काम भी किया है। विभाजित हिन्दू को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, पिछड़ा, दलित और जनजातियों में योजनाबद्ध तरीके से बांटा गया और इस खाई को और चोडी करने के लिए फर्जी साहित्य और आरक्षण के द्वारा लगातार बढ़ाया गया। आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी इन्ही ईसाई और मुस्लिम विभाजनकारी शक्तियों के सहारे देश में हिंदुओं से धर्मान्तरित मुसलमानों, ईसाईयों और हिंदुओं के दलित व जनजाति समुदायों को शेष जातियों से लड़ाकर के वोटबैंक की राजनीति करती आयी है। पूर्व में अटल सरकार को आंशिक रूप से और मोदी सरकार को पूर्ण रूप से वेटिकन और सऊदी अरब और उनकी पिट्ठू सेकूलर राजनीतिक खेमा हिंदुओं में पैदा हुई एकता एवं आत्मसम्मान की भावना का जिम्मेदार मानते हें। अब इस खेमे का खेल है कि येन केन प्रकरेण हिंदुओं में पुनः विभाजन पैदा करो और लड़ाओ ताकि दिल्ली और बिहार के साथ ही अन्य राज्यों और अंततः केंद्र में भी उनकी पिट्ठू सेकूलर सरकार वापस आ सके और वे पुनः पिछले कई सौ सालों से की गयी लूट को पुनः शुरू कर सकें। राजस्थान में मीणा, मध्य भारत में जाट व गुर्जर और गुजरात में पटेल जातियों के आंदोलन और अब हाल ही में भड़की दलितों के खिलाफ हिंसा भी इसी गैंग की साजिश है ताकि फिर से हिन्दू समाज बिखर जाये। चूँकि यू पी व पंजाब के चुनाव निकट हें और दलित यहाँ भारी मात्रा में हें इस कारण पुरे देश में यह गैंग दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की नयी नयी कहानिया रच और गढ़ रहा है और पुरजोर तरीके से उन्हें उठा रहा है ताकि मनोवैज्ञानिक रूप से दलित समाज में अगड़े हिंदुओ के प्रति भय की भावना बैठ जाये और ये लोग मुस्लिम और ईसाईयों के साथ मिलकर शेष हिंदुओ के खिलाफ अगले सभी चुनावों में वोट करें।
सेकूलर खेमे के इस खेल को दयाशंकर मामले में मायावती के उतावलेपन और स्वाति सिंह की शानदार आक्रामकता ने पलट दिया और बिखरने को तैयार अगड़े पिछड़े हिंदुओ को एक कर दिया। अब राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मोर्य और अब स्वाति सिंह के रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा को नयी धार मिल गयी है और सपा-बसपा दोनों पीछे छूट रही हें।
‪#‎गौ‬,ग्राम और गंगा यह वेदिककाल से ही हिन्दू जीवन पद्धति और अब संघ परिवार की विचारधारा का केंद्र बिंदु रहे हें। लोकसभा चुनावो में मोदी की जीत के पीछे इन तीनो मुद्दों का बिशेष योगदान था। सेकूलर खेमा इन मुद्दों पर मोदी सरकार के हिंदुओ से किये गए वादों और कार्यो पर असफल सिद्ध करना चाहता है। सेकूलर खेमा लगातार गंगा की सफाई के मोदी सरकार के कामों को असफल सिद्ध करने की कोशिश करता आया है। भूमि अधिग्रहण बिल पर किसानो और एक रैंक एक पेंशन पर सेनिको (जो अधिकांशतः ग्रामीण पृष्ठभूमि से होते हें) को भड़काने में सेकूलर गैंग का ही हाथ रहा है। देर सबेर मोदी सरकार ने ये दोनों मुद्दे सुलझा ही लिए,अब ताज़ा आक्रमण गाय को लेकर है। हिन्दू जीवन के केंद्र बिंदु गाय को सेकूलर खेमा विवाद का बिषय बनाये हुए है। गाहे वगाहे गाय के मांस, गोकशी, गोसेवक और गोपालकों को विवादों और बयानों में उलझाया जा रहा है। सबका साथ ,सबका विकास को प्राथमिकता देने वाली मोदी सरकार के खिलाफ सेकूलर खेमे के साथ ही कट्टर हिंदुओ का एक तबका भी लगा है जो भारत की कल्पना एक हिन्दू राष्ट्र के रूप में करता है और हिंसा में विश्वास रखता है । भाजपा में मोदी विरोधी गुट, जिसके नेता आडवाणी हें और सरकार में जेटली गुट इस खेमे को भड़कता और उकसाता रहता है, जिस कारण विभिन्न धार्मिक मसलों पर मोदी सरकार आने के बाद से लगातार विवाद सड़को और मीडिया में चलते रहते हें। गो सेवको पर मोदी के ताज़ा बयान को इसी खेमे ने ज्यादा ही तूल दे रखा है जिस कारण संघ को स्वयं कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी और विश्व हिन्दू परिषद को आगे कर 5000 गौ सम्मेलन कराये जाने की घोषणा की गयी है। अब उम्मीद है इस आंदोलन को भड़काया जायेगा और यू पी चुनावों से पूर्व मोदी सरकार संसद में गोवंश की रक्षा के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव लाएगी और इसका सन् 2017 में होने वाले चुनावों में भाजपा को लाभ मिलेगा।
कुल मिलाकर संघ और सेकूलर खेमा तू डाल डाल, मेँ पात - पात का खेल ,खेल रहा है। इस खेल में कभी कोई आगे तो कभी कोई आगे हो जाता है, यद्धपि अंत में एकजुट होने के कारण संघ परिवार अंततः भारी ही पड़ता है, किंतू सेकूलर खेमा कभी भी बाजी मार सकता है बस उसे इंतज़ार है संघी खेमे की एक बड़ी चूक का

Thursday, July 21, 2016

मोदी जी का तुरप का इक्का - योगी आदित्यनाथ

मोदी जी का तुरप का इक्का - योगी आदित्यनाथ
मायावती प्रकरण पर भाजपा ने जितनी तुरत फुरत अपने उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी से बर्खास्त किया उससे महिला नेत्रियों के खिलाफ अपशब्द बोलते रहने वाले कांग्रेस, सपा, बसपा और आआपा के अन्य नेताओ की बर्खास्तगी पर भाजपा हमलावर हो सकती है। योजनाबद्ध तरीके से सपा,बसपा और कांग्रेस जिस प्रकार जाति और मुस्लिम कार्ड खेल रहे हें, उससे भाजपा के लिए खुले रूप से हिन्दू कार्ड खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है। अब योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा का मुख्यमंत्री घोषित करने भाजपा के लिए औपचारिकता भर रह गया है। प्रधानमन्त्री मोदी की जल्द ही गोरखपुर में होने वाली रैली में यह घोषणा होने की पूरी संभावना है, अन्यथा संसद सत्र के बाद यह हो जायेगा। गोरखपुर में AIIMS की स्थापना हेतू आज 1000 करोड़ रूपये के आवंटन को केंद्रीय मंत्रिमण्डल की स्वीकृति और योगी आदित्यनाथ की मोदी की टीम द्वारा ट्रेनिंग/ ग्रूमिंग की खबर भाजपा और यू पी की राजनीति में तूफान मचाने जा रही हें।

Monday, July 18, 2016

OPEN LETTER TO DEPARTED TERRORIST BUR HAN WANI BY VETERAN MAJOR ARYA

Here's FULL TEXT of the open letter
Dear Departed,
Ever since you were terminated in a forces-led operation in the Valley, 23 people have died. I don’t know why they died. The majority were possibly overcome with grief and fury and wanted to avenge your death. That did not happen, for obvious reasons. A policeman was thrown along with his vehicle into a river and he drowned. I grieve with your family and with the families of all those who lost their lives. Despicable though you may have been, I cannot find it in my heart to blame your family.
You could have been an engineer, a doctor, an archeologist or a software programmer but your fate drew you to the seductive world of social media, with its instant celebrity hood and all encompassing fame. You posted pictures on the internet with your “brothers”, all you fine young Rambos holding assault rifles and radio sets. It was right out of Hollywood. Your rifle’s fire selector switch was set to “safe” and your weapon rested on your shoulder. I know it’s too late to advise you on such matters, but NEVER do that in an operational area.
The day you started with your social media blitzkrieg, you were a dead man. You encouraged young men of Kashmir to kill Indian soldiers, all from behind the safety of your Facebook account. Your female fan following was delirious. You were a social media rage. Unknown to you, there was probably some nerd with a laptop sitting in HQ XV Corps, tracking you 24/7. You died when you were 22. Had you survived this operation, you would have died when you were 23. Just a different date on the calendar, that’s all. The intensity of violence and the result would have been the same.
I wish we had met and I could have explained to you (before killing you) that the old men of the Hurriyat Conference are like leech. They feed on the blood of men. They send young Kashmiris to face the Indian Army. What sort of a war is this, where lambs are sent to fight lions?
I would have shown you the sheer duplicity of the Hurriyat, with their sons living abroad, pursuing professions other than jihad. Name one relative of Syed Ali Geelani, the head of the Hurriyat Conference, who is fighting the so-called Indian “occupation”? His son Nayeem Geelani is a doctor in Rawalpindi, and lives under the patronage of the Pakistani ISI. Zahoor, his second son, lives in South Delhi. Mirwaiz Umar Farooq’s sister Rabia is a doctor in the US. Mariyam Andrabi, sister of head of the radical Dukhtran-e-Millat, Asiya Andrabi, along with her family lives in Malaysia. Every Kashmiri separatist leader’s daughter or son is rich and safe, outside Kashmir. Jihad is for other people’s sons.
And your parent’s son is dead. Dead from a 7.62 mm full metal jacket round to the head.
Kashmir’s young and restless blame the security forces for killing them. But they never question the Hurriyat. No one asks Syed Ali Geelani why Burhan Wani is not from his family.
Pakistani media was ecstatic when Kashmiris celebrated Eid this year along with Pakistan and not with the rest of India. This was reported as a blow to the unity of India. This is the first time in the 1400 year history of Islam that Eid was declared, not by witnessing the Shawwal moon, but by looking towards Pakistan. Well done.
The Hurriyat has nothing to do with Kashmiris. This unrest, this bloodshed is just another business. If not, I would like to see the list of martyrs from the Hurriyat leadership’s families.
The Hurriyat knows too well that Kashmir has fallen off the map of the world’s attention. No one cares and everyone knows that it is an artificially manufactured conflict. The Kashmir dispute exists because it is an inexpensive way for Pakistan to keep Indian forces bogged down in the valley.
You were a terrorist. You chose to wage war against India. Like for all other such perpetrators in the past, it didn’t go too well for you. When you choose to fight against the Indian Army, know this; THEY WILL KILL YOU.
Your supporters now want blood. So be it.
Cheers! 

Thursday, July 14, 2016

मी लार्ड यह बात कुछ हज़म नहीं हुई ! -#अनुज अग्रवाल

अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली के निर्णय में माननीय उच्चतम न्यायालय ने कहा कि
" राज्यपाल का आचरण न सिर्फ निष्पक्ष होना चाहिए बल्कि निष्पक्ष दिखना भी चाहिए "
साथ ही यह भी कहा -

" राज्यपालों को राजनीतिक दलों की लड़ाई से खुद को दूर रखना चाहिए"

किंतू जिस प्रकार का आचरण निर्णय और व्यवहार न्यायपालिका कर रही है उससे ऊपर दिए गए कोड्स में राज्यपाल की जगह न्यायपालिका शब्द रख दिया जाए तो आम जनता को ज्यादा ठीक लगेगा।

कोर्ट परिसरों में रोज होती लूट, बिकते न्याय और 3 करोड़ लंबित मामलो के बीच जनता को भारत की न्याय व्यवस्था का चरित्र पता है। जिसका भी पडोसी न्यायाधीश, वकील या कोर्ट का कर्मचारी है उसे इस बाजार आधरित न्याय तंत्र का नंगा सच पता है। किंतू माननीय न्यायाधीश न तो अपने गिरेबां में झांकते हें और न ही अपने आँगन की सफाई करते हें। जनता को पता है कि कोलॉजियम, उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त मामले और फिर उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के बीच कैसे न्यायपालिका ने बिना किसी संवेधानिक प्रावधान के गैरकानूनी तरीक़ों से निर्णय दिए। कैसे और किन दबाबो में याकूब मेनन की फांसी की सजा रोकने के लिए रातों में कोर्ट खुलते हें, कभी जयललिता, कभी माया, कभी मुलायम, कभी सोनिया और राहुल तो कभी सलमान, संजय दत्त, अंसल बंधुओ, सहारा श्री आदि के लिए इंसाफ के पलड़े झुक जाते हें, यह सब जनता को पता है। जब वकील शांतिभूषण दर्जन भर पूर्व न्यायाधीशो के करोडो अरबो के भ्रष्टाचार के खेल हलफनामा देकर उच्चतम न्यायालय में खोलते हें, तब भी माननीय मिलार्डो की चुप्पी बहुत कुछ कह जाती है। फिलहाल जिन न्यायाधीशो की नियुक्ति उच्च और उच्चतम न्यायालयो में किये जाने की प्रक्रिया चल रही है उसमे कैसे कैसे गंदे खेल और सौदेबाजी की जा रही है इसकी खबरे भी जनता तक छन छन कर आ रही हें। क्या इन सब नियुक्तियों में निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से चयन के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा किया जा रहा है? क्यों न्यायायिक नियुक्ति विधेयक को संबिधान के विरुद्ध कहा गया और संबिधान में वर्णित न्यायिक सेवाओं की बहाली नहीं की जा रही है? सच तो यह है कि देश के लिए यह गहन अंधकार का युग है जब उसे न्याय मिलने की संभावनाएं न्यूनतम हें। न्याय अब उद्योग बन चूका है और न्यायपालिका उद्योगपति। सबसे दुःखद यह कि यह ब्रिटिश न्यायपालिका का विकृत रूप बन चुकी है। न तो इसका भारतीयकरण किया गया और न ही भारत तत्व का समावेश। अंग्रेजी भाषा, विद्रूप शैली और नोटंकी जैसी पोशाकों के बीच खुद का मजाक उड़वाती जोकरों की टोली।

#अनुजअग्रवाल, संपादक, डायलॉग इंडिया एवं महासचिव, मौलिक भारत।

Wednesday, July 6, 2016

जेटली : मोदी मंत्रिमण्डल की ताई की विदाई की पटकथा

जेटली : मोदी मंत्रिमण्डल की ताई की विदाई की पटकथा ‪#‎अनुजअग्रवाल‬,‪#‎संपादक‬,डायलॉग इंडिया
सन् 2014 में मोदी सरकार बनने के साथ ही सरकार में वित्त और रक्षा मंत्री बने अरुण जेटली स्वयं को मोदी से ऊपर ही समझते थे। उनका शानदार और लदकद कार्यालय जो मोदी के कार्यालय से ज्यादा बड़ा था और अक्खड़ कार्यशैली से यह दिखता रहा। चुनाव पूर्व के बर्षों में भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी और कोंग्रेस सरकार की घेराबंदी के बीच जेटली मोदी के करीब होते गए। स्मृति ईरानी को मोदी केम्प से जोड़ने वाले जेटली ही थे।हर बात अहम का मुद्दा बनाने वाले जेटली ने लोकसभा चुनावों में भी खासी मनमानी की और उसके बाद भी। वे घोटालों में फंसी कारपोरेट लॉबी के प्रिय होते गए और उनके एजेंट से दिखने लगे। ऊपर से रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के विरोधी दिखने वाले जेटली अंदर से उनके साथ थे और दोनों ने बेंको के 14 लाख करोड़ रूपये लूटने वालों और कालाधन देश से बाहर ले जाने वाले कोंग्रेसी सरकार के समय के सिंडीकेट की मदद ही की। अंदर से जेटली मानते हें कि लोकसभा चुनावों में उनकी और स्मृति की हार के पीछे मोदी केम्प है। उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की भी भूख बनी हुई है। जब मोदी उनके कंधे पर बंदूक रख राजनाथ, सुषमा, गडकरी, शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह की साध रहे थे तो जेटली अरविंद केजरीवाल को बढ़ावा देकर मोदी को परेशान कर रहे थे। अपने प्रभाव के दिल्ली और पंजाब में जेटली ने भाजपा की बुरी गत कर दी है और आआपा को बढ़ाबा दिया। विदेशी दौरों में व्यस्त मोदी नीतिगत मामलो में उनपर निर्भर थे और वो इसका फायदा उठाकर मोदी को कमजोर करने में। Iघर में षड्यंत्र करने वाली एकता कपूर के सीरियलों वाली ताई की तरह वो मीडिया में सरकार के विरुद्ध नकारात्मक खबरें चलवाने वाले जेटली सबसे खुला पंगा लेने और अपमानित करने के शौकीन हें। कभी कोंग्रेस तो कभी नीतीश तो कभी केजरीवाल को सरकार और मोदी विरोधी स्कूप देने के भी उन पर आरोप हें तो स्मृति- मोदी की खबरें उड़ाने और मोदी की डिग्री को विवादास्पद बनाने के पीछे भी उनका हाथ होने के अंदरखाने आरोप लगे हें। मंत्रालयों को फंड आबंटन में देरी, योजनाओ के किर्यान्वयन को लटकाने, निजी मीडिया चेनलों पर जानबूझकर नियंत्रण न रखने,न्यायपालिक से उलझने, ज्वैलर्स, सेनिको, और किसानो को भड़काने और अब पे कमीशन की रिपोर्ट लागू होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल की घोषणा को मोदी केम्प जेटली केम्प की दबाब की राजनीति मानता है। जेटली ने चूँकि वित्त मंत्री रहते अमेरिकी हितो की रक्षा और प्रोत्साहन का कार्य किया है इसलिए ओबामा सरकार उन्हें वित्त मंत्री बनाए रखने पर जोर दे रही है। इसलिए अमेरिकी चुनावों तक उनका वित्त मंत्री बने रहना तय माना जा रहा था। किंतू जिस तरह उनसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय लिया गया है और वित्त मंत्रालय में मोदी और संघ के खास दो - दो वित्त राज्य मंत्री बेठा दिए गए हें , साथ ही उनके केम्प के मंत्रियो को फेटा गया या कद घटाया गया है उससे लगता है कि उनपर परोक्ष रूप से इस्तीफा देने का दबाब बनाया जा रहा है। अब चूँकि लुटियन जोन की संस्कृति से मोदी अच्छे से परिचित हो चुके हें और सारी बिजनेस लॉबी अमित शाह के इर्द गिर्द तार बुन रही हें ऐसे में संघ और जनता की नज़र में खलनायक ,भाजपा के अमर सिंह बन चुके बीमार जेटली चाह कर भी शायद ही लंबी पारी खेल पाएं। बाकि राजनीति की निराली माया कुछ चमत्कार कर दे तो पता भी नहीं।
#अनुजअग्रवाल, #संपादक,डायलॉग इंडिया

Monday, June 27, 2016

अरुण जेटली ने घुटने टेके, काम आया मोदी का स्वामी अस्त्र

अरुण जेटली ने घुटने टेके, काम आया मोदी का स्वामी अस्त्र -‪#‎अनुजअग्रवाल‬,संपादक,डायलॉगइंडिया
मोदी का स्वामी ब्रह्मास्त्र काम कर गया। डायलॉग इंडिया की यह खबर कि मोदी मंत्रिमण्डल विस्तार में जेटली कैम्प का सफाया कर सकते हें और सुब्रमणियम स्वामी के कंधे पर बन्दूक रख मोदी जेटली केम्प के लोगों पर निशाना साध रहे हें, ने जेटली कैम्प में हड़कंप मचा दिया। संकट में कुर्सी जान जेटली एक दिन पहले ही चीन का दौरा पूरा कर भारत वापस लौटे और मोदी के आगे समर्पण कर दिया। भारत में इंग्लैंड और अमेरिका के भोंपू टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप के न्यूज़ चैंनल पर आनन् फानन में जेटली ने मोदी का इंटरव्यू आयोजित कराया और वो चैनल जो मोदी पर हावी रहता था और जेटली के ईशारों पर काम करता था आज मोदी के आगे दुम हिलाता नज़र आया। जेटली अपने पश्चमी आकाओ को यह संदेश देना चाहते थे के उनकी मोदी सरकार पर पकड़ बरकरार है और मोदी के लिए यह अवसर था जब नाटो देशों को संकेत दे सके के अब देश के वित्त मंत्रालय पर उनका नियंत्रण स्थापित हो गया है और वे जेटली को अपने कब्जे में कर चुके हें और यह उन्होंने बखूबी दे दिया। जेटली की फिलहाल की कवायद शायद उनका मंत्री पद तो बचा दे किंतू अब उनका न तो पहले जैसा रुतबा बचेगा और न ही अधिकार। मोदी अगले तीन चार महीनों में वित्त और सुचना प्रसारण मंत्रालयों पर अपना कब्ज़ा जमा और जी एस टी पास करा जेटली और उनके प्यादों को चलता कर सकते हें। जिसकी शुरुआत आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल से हो सकती है। जहाँ तक स्वामी का प्रश्न है, भले ही मोदी ने औपचारिक इंटरव्यू में उन्हें उलाहने दिए हो किंतू अंदरखाने अभी भी वो मोदी की पहली पसंद हें और उनकी बिना मंत्री पद के भी प्रभावी भूमिका बनी रहेगी।

Thursday, June 23, 2016

जेटली को साधने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी के कंधे पर मोदी की बंदूक

जेटली को साधने के लिए सुब्रमण्यम स्वामी के कंधे पर मोदी की बंदूक
रघुराम राजन के बाद सरकार के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम पर जिस प्रकार सुब्रमणियन स्वामी ने वार किया है वह आकस्मिक या व्यक्तिगत नहीं है। मोदी 26 जून को मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहे हें। सरकार बनाने के बाद पहली बार। अपने प्रधानमंत्री बनने के समय मोदी किसी हद तक अरुण जेटली पर निर्भर थे और जेटली कहीं न कहीं मुक्त बाजार समर्थक लॉबी का हिस्सा जिसका मतलब फॉर्च्यून फाइव हंड्रेड कम्पनियों के दर्शन से सहमति और उनके हितो को ध्यान में रखते हुए नीतियों के निर्माण के समर्थक। जेटली पश्चमी देशो के मॉडल के अनुरूप मोदी को ऐसे लोकप्रिय जननेता के रूप में ढालना चाहते हें जो अंदर से फार्च्यून फाइव हंड्रेड कंपनियो के सीइओ के रूप में काम करता रहे और बाहर से जनप्रिय बना रहे। वो मानते हें कि पिछली यूपीए सरकार की नीतियां ठीक थी पर नीयत ख़राब थी और मोदी सरकार को मात्र नीयत ठीक रखने की जरुरत है नीतियां नहीं। जेटली गुट मोदी के सरकार बनाने से लेकर आज तक सरकार पर हावी रहा है। जेटली अपना वर्चस्व बनाये रखने हेतू और अपनी लॉबी के हितो की रक्षा हेतू मोदी सरकार पर दबाब बनाये रखे हें। माना जाता है कि बिहार में नितीश की सरकार बनाने और दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनाने में जेटली केम्प की परोक्ष रूप से बड़ी भूमिका है वही पंजाब में आम आदमी पार्टी की बढत के पीछे भी जेटली कैम्प ही है। दबाब की राजनीति के तहत जेटली ने सूचना प्रसारण मंत्रालय पर पकड़ ढीली की हुई है और वित्त मंत्रालय की निर्णय प्रक्रिया को भी उलझा रखा है। वित्त, दूर संचार व अन्य मंत्रालयों में उनकी लॉबी के मंत्री-अफसरों का कब्ज़ा है और वे योजनाओ की मंजूरी और किर्यान्वयन, फंड के आबंटन आदि में जानबूझकर देरी करते रहे हें। इसी कारण अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही और न ही महंगाई नियंत्रण में। जेटली अब अन्तर्राष्ट्रीय लॉबी के इशारे पर रघुराम राजन के स्थान पर अरविन्द सुब्रमण्यम को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाना चाहते हें ताकि भारत की मौद्रिक एवं वित्तीय नीतियों पर उनकी पकड़ बनी रहे और उनके हित सुरक्षित रहें।
मोदी अब इस जाल और खेल को समझ चुके हें और इससे बाहर आना चाहते हें , साथ ही जेटली और उनकी लॉबी की मुश्कें कसना चाहते हें या फिर उनसे निजात पाना चाहते हें। इसी कारण पहले डीजीसीए विवाद के बहाने जेटली- केजरीवाल में झगड़ा कराया गया और फिर जेटली के दुश्मन सुब्रमणियम स्वामी को राज्यसभा भेजा गया। स्वामी के माध्यम से गांधी परिवार, रघुराम राजन और जेटली केम्प के मंत्रियो व अफसरों को घेरा जा रहा है जो वास्तव में पिछली कोंग्रेस सरकार की नीतियों के अनुरूप ही अर्थव्यवस्था को चला रहे हें न की देश के हितों के अनुरूप। इस पलटवार से घबराये और मंत्री पद छिनने के डर से जेटली केम्प ने हड़बड़ाहट में काफी समय से लंबित ऍफ़डीआई, स्पेक्ट्रम नीलामी, टेक्सटाइल पालिसी आदि की घोषणा कर दी है और जीएसटी पर जरुरी बहुमत जुटाने का दावा किया है। जरुरी नहीं के इन सब निर्णयों से मोदी कैंप पूर्णतः सहमत हो। इन कारण इनमें बड़े बदलाब की पूरी संभावनाएं हें।
जेटली कैम्प को लगता है के एक बार फिर वह मोदी केम्प की आँखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जायेगा और अपना एजेंडा लागू रखेगा।
इस बात का परीक्षण 26 जून के मंत्रिमण्डल विस्तार में हो जायेगा। गहराई से देखें तो लगता है अगले 3 से 4 महीनो में जेटली केम्प के लोगो की सरकार से सफाई तय है अगर मोदी ऐसा नहीं कर पाये तो उनके और देश के बुरे 

Saturday, April 9, 2016

Changes Observed by Mark Tully-In Modi Regine

Mark Tully the BBC correspondent for India for many years writes about changes happening in MODI'S regime....

Mark Tully, ex BBC Correspondent in his Book
"No Full Stops in India,"
while discussing about change writes ; In India change takes a lot more time.

The birth will be slow and perhaps painful. I believe it could be the birth of a new order which is not held up by the crumbling colonial pillars left behind by the Raj but is GENUINELY Indian ; a GC modern order, but not a slavish imitation of other modern orders”.

He goes on to say that – “For all its great achievements, the Nehru dynasty has stood like a Banyan tree, overshadowing the people and the institutions of India, and all Indians know that nothing grows under the Banyan tree”.

As Mark said , Change will be slow and painful, therefore for someone who doesn’t read and makes judgement based on perception will for quite some time not be able to see the change taking place or will pretend as if nothing is changing.

The way changes are coming in Railways, Power sector, Defense Production and in governance and at the same time accompanied by the resentment of the old forces indicate that the process of change has begun albeit slowly but firmly and is going to be painful.

Let us not undermine the capabilities of this termite ridden old Banyan tree which will still try its best to stop any one growing to the extent that it may even turn the soil upside down before falling down.

For a year or so we may witness more of Dadris, more of Kaniyahas, more of Owaisi style shouting but finally if the Society keeps its cool, acts maturely and continues to perform we will sail through and the old forces will die a natural death.

LET ME ADD to this every day the new stir media throws in your face is all doctored by forces who wish to topple Modi Govt as Modi has uprooted them and they are like fish out of the water The time has come to continue to support the man and keep your faith intact and we will see new India for sure bigger, better, stronger, corruption free , peaceful prosperous then ever before with people having better quality of life..
- Mark Tully.
~~~~~~~~~~~


 🇮🇳🆚🇮🇳

Friday, February 19, 2016

INTOLERANCE

Real reason why there was spate of interviews about intolerance by the artists/writers etc
An Eye opener
B. Jeyamohan is one of the most influential contemporary, Tamil and Malayalam writer and literary critic from Nagercoil
This is the translation of his article:
"Intolerance"
I learnt the meaning of “Power” when I visited Delhi in 1994 to receive my Sanskriti Samman award and stayed for two days in India International Centre. I did have some familiarities with Information and culture ministries. However, IIC is the place where “Power” is served on a gold plate.
IIC is located in a peaceful and luxurious bungalow with lawns, high class food and drinks, quietly moving waiters, the butter English spoken without the upper lip moving, lipsticked women gracefully adjusting their hair, the elegant welcome given to the inner circle members with signs and hugs without making any noise!
I have stayed in many star hotels later. But I have never seen anywhere the luxury and comfort of IIC.
IIC was established and funded by the Indian government as an independent body to promote arts and free thinking. If my memory serves me right, Dr. Karan Singh was also its head. I saw him in that evening.
I saw every intellectual that I had known through my reading of English language magazines. U R Ananthamurthy was staying there for almost four years almost as a permanent fixture. Girish Karnad was staying for a few days. Writers, journalists and thinkers such as Pritish Nandi, Makarant Parajpe, Shobha De were seen everywhere in the Centre.
It was true that I was overwhelmed that day. Arunmozhi (my wife) ran to Girish Karnad on spotting him and was thrilled to introduce herself to him. I was told that Nayantara Sehgal used to come there on daily basis to have a drink. I saw her that day too. I realized that the two other individuals who were given the award along with me, Rajdeep Sardesai and Anamika Haksar were regulars there.
They wear rough Kolkata kurtas and Kolhapuri chappals. Wear small glasses. Women in pure white hair and khadi saris. One of them, they said, was Kapila Vatsyayan. They said, Pupul Jayakar will also come. Wherever you turn, there were literary talks and art discussions.
That pomp kind of unnerved me. The ultra high intellectualism seen there somewhat alienated me. Venkat Swaminathan, who saw me the next day, immediately recognised my sense of discomfort. He said, "Hey, three fourth of this crowd is just a perfect horde of crows (the Tamil equivalent of psychophants). The snobs that make their living are draw their power by licking the boots of power centres. Most of them are mere power brokers. At best you may find one or two artists who you will really respect. And they can't bear this atmosphere for too long and will just run away.
But these are the people who decide what is culture for this country. They can talk about every thing in the world for one hour in colourful English with the right number of jargons. But on the 61st minute, the colour will start fading. Actually they don't know any thing in the real sense. Almost all are like the little boxes we find in attics which held hing a long time back", said Venkat Swaminathan.
Everyone will have four or five trusts in the name of Service Organizations or Cultural Organizations. They will be flying from one conference to the other. Once given accommodation in a government bungalow, they can never be removed from there. In Delhi alone this crowd has illegally occupied about 5,000 bungalows. There is another Power Centre similar to this in Delhi which is called the JNU. It is the same story there too.
Can't the government get rid of them?", I asked. He said, "normally governments do not think in that line. Because this crowd has stuck itself from the time of Nehru. They support each other. Even if some IAS officials try, they will fall at the right feet and escape".
"There is one more thing added to it" said Venkat Swaminathan. "Not only were these people just parasites, they also derive great power by showing themselves as progressive leftists. Did you notice it?". I said "Yes" with an amazement.
They are known throughout the world through the numerous seminars they attend. They are highly networked. Journalists around the world seek their opinion on whatever happens in India. They are the people who gave a leftist mask to the Congress Government. If you look at it that way, the amount spent on them is quite low”, he said. They are the trolls sitting on the head of India and nobody can do anything to them. They decide what is art or culture or thought of India.
I have often been to IIC with my Malayalam journalist friends. For them, this is the place to pick rumours and convert them in to news. They know there are no secrets as the day wears out and the spirits rise higher and higher in the head.
But I can only pity those people who engage in to political debates based on the supposedly rare gems of wisdoms dished out by these “intellectuals” through the middle pages of English newspapers. These intellectuals never actually know the real politics. They just shout on the basis of the superfluous knowledge and stand points, with the prime space enable by the network. That’s all.
Long time back when I wrote about this Circle, I had mentioned that Barkha Dutt is none but a power broker, my own friends fought with me for degrading a “progressive fighter”. Fortunately for me, within a few days, the brokering she did with Tata leaked out through the Nira Radia tapes. (Incidentally, what happened to that case, does any body know?). But even those stark revelations could not bring down Barkha Dutt from her exalted pedestal even for a month. That is the kind of power they have.
But now, for the first time in the history of independent India someone has dared to touch this power circle. Warnings were circulated at the lower level for the last about 6 months. Last week the Culture Ministry decided to send a notice to them. This, perhaps, is the reason for these intellectuals to suddenly flare up against “intolerance”.
For example, painter Jatin Das, father of actress Nandita Das is occupying a large government bungalow at one of the premium locations in Delhi free of cost for many years. Government has sent an eviction notice to him. This is the real reason for Nandita Das strongly speaking about intolerance in television channels and writing in English newspapers (all diligently carried by the network).
Even for a man as strong Modi, I think he has touched a wrong nerve. These elements are too powerful. They can destroy India through the media worldwide. They can create a picture that rivers of blood are flowing in India. They can make businessmen around the world to halt. They can wreck the tourism industry. The truth is there is no other power centre like this in India. Tolerating them is unavoidable for India. And Modi’s intolerance of them is extremely dangerous – not only for him but for the country itself. "

Case of Gaza Aid Workers Killed by Israeli Gunfire

Case of Gaza Aid Workers Killed by Israeli Gunfire   The Israeli military, confronted with video evidence contradicting its initial acco...