Pages

Wednesday, August 31, 2016

कुतर्कों को खान केजरी - कोर्ट ने कहा बेल कराना जरूरी


आज पटियाला हॉउस कोर्ट में मौलिक भारत के नीरज सक्सेना और अनुज अग्रवाल के द्वारा दायर झूठे शपथ पत्र के मामले में शिकायत पर जारी सम्मन के जनाब मबकेजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से अजीब कुतर्क दिया कि वह व्यस्तता के कारण बेल कराने नहीं आ सकता।अतः उसे इस प्रक्रिया से मुक्त समझा जाये और कोर्ट में पेशी से छुट देते हुए ट्रायल जारी रखा जाए। कोर्ट ने केजरीवाल के वकील के कुतर्कों को मानने से इंकार कर दिया और अगली तारीख पर स्वयं उपस्थित होकर बेल बांड भरने के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि ट्रायल के समय आरोपों का जबाब देने स्वयं उपस्थित रहना होगा। अगली तारीख 24 दिसंबर की है। साथियो , आज का आदेश ऐतिहासिक है। अब केजरीवाल पूरी तरह चंगुल में फंस गया है। हमारे वकील राहुलराज मलिक ने केजरीवाल के वकीलों के सारे तर्कों की छिन्न भिन्न कर दिया। थोड़ा समय जरूर लगेगा किंतू इस फर्जीवाल का अंत निश्चित है।

No comments:

PM Modi's 2011 post gains attention following Tahawwur Rana's extradition

PM Modi's 2011 post gains attention following Tahawwur Rana's extradition PM Modi's 2011 post gains attention following Tahawwu...