Pages

Sunday, January 15, 2017

MY SALUTE TO MY BROTHERS OF INDIAN ARMY ON ARMY DAY

Army officer says:
Saw list of fatal battle casualties of Army on 2016 published in newspapers. Total of 86 is surely high. I pray for the departed souls and their kith & kin. Noticed list included 10 officers including 2 Lt Cols. Officers casualty sure is very high. Does this speak of ethos of our Army? Officers form less than 3% of 12.6 Lakh strong Army yet their casualties rate is 11.5%. Yes, this is incontrovertible evidence as seen repeatedly in all wars and operstions year after year that Indian Army officer class leads from front. Even a junior most officer holds the position of Company second-in-command or higher. Yet, in harms way, he voluntarily leads a platoon, a section or even an specialist assaulting detachment. Why does he do so? Is it foolish fatal attraction with death? No way sir, he does it bcoz of wht is ingrained in him : my own safety & welfare comes last, always & everytime. That he would let harm come to his men, 'paltan's izzat' or to innocent citizen, only over his dead body.
Consider this also. Today, even in intense operational areas, owing to shortage of officers, the hardscale of 12-14 officers are performing duties of 20-22 officers. In so called 'peace' areas with excruciating training & planning regimen, only 5-8 officers perform all duties of 20-22 officers. Miracle is that how do they still perform so effectively. Of course, by routinely sacrificing on his/ her personal welfare, administration and rest. And then we see our media going ballistic over video posted by few 'rogue soldiers' to question morality of Army officers and the institution of 'buddy system'. Yes, buddy system is the very basis of officer-men camaredrie at the micro level both in peace & war. It is at the core of all battle drills and battle procedures. It is not thay jawan is buddy to the officer - both are biddies to each other and both take care of each others professional & admin committments as well as safety & risks, albeit in different ways. It is not the Army but the media or few bleeding hearts who demean the buddy by calling him 'domestic help'. The officer & his buddy have bonds based on extreme mutual trust. They trust their lives on each other. They trust their weapons & ammunition on each other. They trust their cash, security of personal assets & even welfare of families on each other. They are a 'family'.
Let those who have no clue of Army's values, ethics & morals and how it translates into day to day functions whethet in peace or war, refrain from commenting on Indian Army's officers and men.
On this Army Day, I remain as proud of my Army. I am also certain that all JCOs, NCOs & Jawans (excepts for odd few counted rogues out of over 12 lakh and who surely need to be weeded out) are as proud of our great Indian Army
Jai Hind

Thursday, September 22, 2016

More Time=Happiness?

In a recent newspaper article I've read titled, "Want to be happier? Start thinking more about death" by Arthur C. Brooks, the author shared tips on how to be happier by thinking about our final hour. It may be a little too much to be talking about D-day this early, but the key takeaway from the article is this:

Be more aware about where you spend your time.

Many may not notice this, but how we spend our time has got a large part to play on our success. Moreover time is a one way resource, you can't live our time that had passed. Everyone has got the same 24 hours a day to spend on something productive, impact full and life changing. 24 hours to apportion and spend on things worthwhile, such as, creating your life's work for example. So get up, get going and get started on making every moment your best!

Try these time-saving tips:

1. Do an audit of how you spend your hours on a daily basis

Start by finding out where your daily hours go by charting out a time sheet and filling in the hours where you are required to work, your down times, meal times etc. This is a visual exercise to get you to identify pockets of time where you can save.

2. Eliminate gaming apps on your phone.

Do you play games on your phone? If you do, I don't blame you. In 2015, the gaming industry was predicted to hit $91.5 billion in profits. Game developers are skilled in their game design to keep your adrenaline high and the result, you being hooked on the game. The more time you spend on the game, the more you are captive audience for their advertisers to market more of alternative gaming products to steal your time.

Do yourself a favour. Delete those gaming apps and gain back the control you have over your time. You may just save on your energy bills too (from constantly having to recharge your phone).

3. Limit TV and social media time.

In a simple Google search, adults spend 5.5 hours watching TV or video content daily. Assuming we have 16 waking hours, that's 34% of our time! All these time are dead space which could be better used in family time, engaging meaningful conversation or even exercising! No more excuses for not looking after your health better now!

4. Make use of your commuting time.

Commuting time is the best time to catch up on reading in my point of view. Instead of just staring out of the window, people watching (if you're not catching up on sleep that is), how about investing that amount of time in reading something that adds value to your personal/professional life? 

If you drive, how about checking out audio books? This is a great productivity tool for busy people! Listen to self help or motivational talks while driving. You're even able to listen to them while doing your daily chores about the house or when you're getting ready for the day, in the morning!

Try these and see what changes they can do for you. 
Be sure to let me know how that goes!
Rajendra Shukla

Wednesday, August 31, 2016

कुतर्कों को खान केजरी - कोर्ट ने कहा बेल कराना जरूरी


आज पटियाला हॉउस कोर्ट में मौलिक भारत के नीरज सक्सेना और अनुज अग्रवाल के द्वारा दायर झूठे शपथ पत्र के मामले में शिकायत पर जारी सम्मन के जनाब मबकेजरीवाल ने अपने वकील के माध्यम से अजीब कुतर्क दिया कि वह व्यस्तता के कारण बेल कराने नहीं आ सकता।अतः उसे इस प्रक्रिया से मुक्त समझा जाये और कोर्ट में पेशी से छुट देते हुए ट्रायल जारी रखा जाए। कोर्ट ने केजरीवाल के वकील के कुतर्कों को मानने से इंकार कर दिया और अगली तारीख पर स्वयं उपस्थित होकर बेल बांड भरने के आदेश दिए। साथ ही आदेश दिया कि ट्रायल के समय आरोपों का जबाब देने स्वयं उपस्थित रहना होगा। अगली तारीख 24 दिसंबर की है। साथियो , आज का आदेश ऐतिहासिक है। अब केजरीवाल पूरी तरह चंगुल में फंस गया है। हमारे वकील राहुलराज मलिक ने केजरीवाल के वकीलों के सारे तर्कों की छिन्न भिन्न कर दिया। थोड़ा समय जरूर लगेगा किंतू इस फर्जीवाल का अंत निश्चित है।

बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी?


चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथ पत्र में अरविंद केजरीवाल ने जितने झूठ बोले हें और अपने झूठ को सच साबित करने के लिए जो फर्जीवाड़े किये हें, मौलिक भारत के माध्यम से नीरज सक्सेना जी और मैने सब की सबूतों सहित शिकायत चुनाव आयोग, उच्च न्यायालय और अंततः जिला न्यायालय में की थी। प्रॉपर्टी छुपाना,उनकी कीमत कम दिखाना, उनके गलत पटे देना, गाजियाबाद में रहते हुए भी खुद को दिल्ली का नागरिक बताना , पत्नी बच्चों से संबंधी जानकारी छुपाना आदि हमारे प्रमुख आरोप हें।इस मामले में न्यायलय ने प्रथम दृष्टया सबूतों को सही माना है और केजरीवाल के खिलाफ सम्मन जारी किये हें। आज 31 अगस्त को केजरीवाल को इस मामले में जमानत करानी है। रो पीटकर आज उसे न्यायलय में आना ही पड़ेगा। अभी तक बड़ी चालाकी से वो मौलिक भारत के प्रश्नो और आरोपों से बचते रहे और मीडिया को मैनेज करते रहे। पर कब तक? अब ट्रायल शुरू हो गया है और केजरीवाल को हमारे हर आरोप का जबाब देना ही पड़ेगा और हमारे वकील राहुराज मलिक उसको आइना दिखाएंगे। धीमे धीमे उनकी विधायकी और मुख्यमंत्री की कुर्सी सरकती जा रही है और हथकड़ी और जेल पास आ रही हें। ईश्वर ने इस सदी में लोकतन्त्र के सबसे बड़े ठग को सबक सिखाने के लिए उलटी गिनती शुरू कर दी हें।
अनुज अग्रवाल, महासचिव, मौलिक भारत ट्रस्ट

Friday, August 12, 2016

कश्मीर घाटी, दलित और गोमाता - सेकूलरवाद बनाम हिन्दुवाद के मोहरे

कश्मीर घाटी, दलित और गोमाता - सेकूलरवाद बनाम हिन्दुवाद के मोहरे -‪#‎AnujAgrawal‬
‪#‎Kashmeerबकौल‬ सेकूलर खेमा हिंदूवादी मोदी सरकार कश्मीर घाटी के जो 5-7 लाख जिहादी टाइप मुसलमान हें , उनको पिछले एक माह से निपटाने में लगी है तो संघ खेमे में सुगबुगाहट है कि मामले को ठीक से नहीं निबटाने की वजह से एक आतंकी बुरहान का एनकाउंटर उसे हीरो बना गया और घाटी की हाशिये पर पड़ी पाक परस्त मुट्ठीभर लॉबी को फिर से कमान हाथ में लेने का मौका मिल गया। मोदी सरकार देर से ही मगर सम्भल गयी और फिर इस खुले खेल में पाक परस्त नए चेहरे उजागर हो गए और पेलेट गन के कारण स्थायी रूप से सैन्य बलों की नज़र में चढ़ गए। चाहे पाक दौरा हो या संसद, मोदी ने उत्तर प्रदेश के नेता गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आगे रखा। यानि कश्मीर के बहाने और यू पी पर निशाने। कश्मीर पर मोदी सरकार की आक्रामकता लाजबाब है। महबूबा मुफ़्ती को काबू करने के बाद आतंकियों से खुली जंग, कश्मीरी पाक परस्त लोगों पर वार, पाक अधिकृत कश्मीर पर अपना हक़ मांगना और पाक को खुली चुनोती के साथ कूटनीतिक रूप से नंगा करना और इस सबके बीच सभी विपक्षी दलों से अपनी हाँ में हाँ मिलवाना। जी एस टी के बाद कश्मीर ऐसा मुद्दा है जिस पर रो पीटकर विपक्ष को सरकार का साथ देना पड़ रहा है। सच तो यह है कि कांग्रेस के राज में कश्मीर का तीव्र इस्लामीकरण किया गया और हिन्दुओं को भगाया गया। घाटी के प्रत्येक घर में पाकिस्तान से हर माह लिफाफा आता है और बिना मेहनत के सब मजे करते हें और बदले में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना और झंडे लहराना। पाक सैनिक आतंकी बन इनके बीच रहते हें और जब तब हिंसा और हमले करते रहते हें। हाल ही में सैन्य बलों की आक्रामकता के पीछे इस खेल का समूल नाश करना है, जिससे पाक सरकार,सेना और आईएसआई के साथ ही भारत में इनकी दुकान चलाने वाला सफेदपोश माफिया घबरा गया है और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गया है। अब घाटी की भी दो तिहाई जनता सरकार के साथ आ गयी है और जम्मू व लद्दाख तो पहले से हें ही साथ ही पी ओ के की जनता में पाक के खिलाफ विद्रोह रह रह कर फुट रहा है। इसी बीच कश्मीरी पंडितो को पुनः घाटी में बसाने और धारा 370 खत्म करने की मांग जोर शोर से उठ रही है जो अंततः पाकिस्तान के गुरिल्ला युद्ध के विरुद्ध भारत की निर्णायक जंग बनती जा रही है। साफ़ तौर पर पाक और पकपरस्त गैंग हार के कगार पर है।
‪#‎Dalit‬ भारत को वेटिकन की ईसाईयत और सऊदी अरब के बहाबी इस्लाम ने अपनी बपौती मान रखा है और दोनों मिलकर भारत के अलग अलग हिस्सों में ईसाईयत और कट्टरपंथी इस्लाम को बढ़ाबा देते आये हें। पिछले सेकड़ो सालो में इन्होंने बंदूक, तलवार और पैसे के बल पर तो हिंदुओं का धर्मान्तरण किया ही साथ ही हिन्दू समाज को क्षद्म जातियों में बाँट आपस में लड़ाने का काम भी किया है। विभाजित हिन्दू को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, पिछड़ा, दलित और जनजातियों में योजनाबद्ध तरीके से बांटा गया और इस खाई को और चोडी करने के लिए फर्जी साहित्य और आरक्षण के द्वारा लगातार बढ़ाया गया। आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी इन्ही ईसाई और मुस्लिम विभाजनकारी शक्तियों के सहारे देश में हिंदुओं से धर्मान्तरित मुसलमानों, ईसाईयों और हिंदुओं के दलित व जनजाति समुदायों को शेष जातियों से लड़ाकर के वोटबैंक की राजनीति करती आयी है। पूर्व में अटल सरकार को आंशिक रूप से और मोदी सरकार को पूर्ण रूप से वेटिकन और सऊदी अरब और उनकी पिट्ठू सेकूलर राजनीतिक खेमा हिंदुओं में पैदा हुई एकता एवं आत्मसम्मान की भावना का जिम्मेदार मानते हें। अब इस खेमे का खेल है कि येन केन प्रकरेण हिंदुओं में पुनः विभाजन पैदा करो और लड़ाओ ताकि दिल्ली और बिहार के साथ ही अन्य राज्यों और अंततः केंद्र में भी उनकी पिट्ठू सेकूलर सरकार वापस आ सके और वे पुनः पिछले कई सौ सालों से की गयी लूट को पुनः शुरू कर सकें। राजस्थान में मीणा, मध्य भारत में जाट व गुर्जर और गुजरात में पटेल जातियों के आंदोलन और अब हाल ही में भड़की दलितों के खिलाफ हिंसा भी इसी गैंग की साजिश है ताकि फिर से हिन्दू समाज बिखर जाये। चूँकि यू पी व पंजाब के चुनाव निकट हें और दलित यहाँ भारी मात्रा में हें इस कारण पुरे देश में यह गैंग दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार की नयी नयी कहानिया रच और गढ़ रहा है और पुरजोर तरीके से उन्हें उठा रहा है ताकि मनोवैज्ञानिक रूप से दलित समाज में अगड़े हिंदुओ के प्रति भय की भावना बैठ जाये और ये लोग मुस्लिम और ईसाईयों के साथ मिलकर शेष हिंदुओ के खिलाफ अगले सभी चुनावों में वोट करें।
सेकूलर खेमे के इस खेल को दयाशंकर मामले में मायावती के उतावलेपन और स्वाति सिंह की शानदार आक्रामकता ने पलट दिया और बिखरने को तैयार अगड़े पिछड़े हिंदुओ को एक कर दिया। अब राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मोर्य और अब स्वाति सिंह के रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा को नयी धार मिल गयी है और सपा-बसपा दोनों पीछे छूट रही हें।
‪#‎गौ‬,ग्राम और गंगा यह वेदिककाल से ही हिन्दू जीवन पद्धति और अब संघ परिवार की विचारधारा का केंद्र बिंदु रहे हें। लोकसभा चुनावो में मोदी की जीत के पीछे इन तीनो मुद्दों का बिशेष योगदान था। सेकूलर खेमा इन मुद्दों पर मोदी सरकार के हिंदुओ से किये गए वादों और कार्यो पर असफल सिद्ध करना चाहता है। सेकूलर खेमा लगातार गंगा की सफाई के मोदी सरकार के कामों को असफल सिद्ध करने की कोशिश करता आया है। भूमि अधिग्रहण बिल पर किसानो और एक रैंक एक पेंशन पर सेनिको (जो अधिकांशतः ग्रामीण पृष्ठभूमि से होते हें) को भड़काने में सेकूलर गैंग का ही हाथ रहा है। देर सबेर मोदी सरकार ने ये दोनों मुद्दे सुलझा ही लिए,अब ताज़ा आक्रमण गाय को लेकर है। हिन्दू जीवन के केंद्र बिंदु गाय को सेकूलर खेमा विवाद का बिषय बनाये हुए है। गाहे वगाहे गाय के मांस, गोकशी, गोसेवक और गोपालकों को विवादों और बयानों में उलझाया जा रहा है। सबका साथ ,सबका विकास को प्राथमिकता देने वाली मोदी सरकार के खिलाफ सेकूलर खेमे के साथ ही कट्टर हिंदुओ का एक तबका भी लगा है जो भारत की कल्पना एक हिन्दू राष्ट्र के रूप में करता है और हिंसा में विश्वास रखता है । भाजपा में मोदी विरोधी गुट, जिसके नेता आडवाणी हें और सरकार में जेटली गुट इस खेमे को भड़कता और उकसाता रहता है, जिस कारण विभिन्न धार्मिक मसलों पर मोदी सरकार आने के बाद से लगातार विवाद सड़को और मीडिया में चलते रहते हें। गो सेवको पर मोदी के ताज़ा बयान को इसी खेमे ने ज्यादा ही तूल दे रखा है जिस कारण संघ को स्वयं कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी और विश्व हिन्दू परिषद को आगे कर 5000 गौ सम्मेलन कराये जाने की घोषणा की गयी है। अब उम्मीद है इस आंदोलन को भड़काया जायेगा और यू पी चुनावों से पूर्व मोदी सरकार संसद में गोवंश की रक्षा के लिए कानून बनाने का प्रस्ताव लाएगी और इसका सन् 2017 में होने वाले चुनावों में भाजपा को लाभ मिलेगा।
कुल मिलाकर संघ और सेकूलर खेमा तू डाल डाल, मेँ पात - पात का खेल ,खेल रहा है। इस खेल में कभी कोई आगे तो कभी कोई आगे हो जाता है, यद्धपि अंत में एकजुट होने के कारण संघ परिवार अंततः भारी ही पड़ता है, किंतू सेकूलर खेमा कभी भी बाजी मार सकता है बस उसे इंतज़ार है संघी खेमे की एक बड़ी चूक का

Thursday, July 21, 2016

मोदी जी का तुरप का इक्का - योगी आदित्यनाथ

मोदी जी का तुरप का इक्का - योगी आदित्यनाथ
मायावती प्रकरण पर भाजपा ने जितनी तुरत फुरत अपने उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को पार्टी से बर्खास्त किया उससे महिला नेत्रियों के खिलाफ अपशब्द बोलते रहने वाले कांग्रेस, सपा, बसपा और आआपा के अन्य नेताओ की बर्खास्तगी पर भाजपा हमलावर हो सकती है। योजनाबद्ध तरीके से सपा,बसपा और कांग्रेस जिस प्रकार जाति और मुस्लिम कार्ड खेल रहे हें, उससे भाजपा के लिए खुले रूप से हिन्दू कार्ड खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है। अब योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा का मुख्यमंत्री घोषित करने भाजपा के लिए औपचारिकता भर रह गया है। प्रधानमन्त्री मोदी की जल्द ही गोरखपुर में होने वाली रैली में यह घोषणा होने की पूरी संभावना है, अन्यथा संसद सत्र के बाद यह हो जायेगा। गोरखपुर में AIIMS की स्थापना हेतू आज 1000 करोड़ रूपये के आवंटन को केंद्रीय मंत्रिमण्डल की स्वीकृति और योगी आदित्यनाथ की मोदी की टीम द्वारा ट्रेनिंग/ ग्रूमिंग की खबर भाजपा और यू पी की राजनीति में तूफान मचाने जा रही हें।

Monday, July 18, 2016

OPEN LETTER TO DEPARTED TERRORIST BUR HAN WANI BY VETERAN MAJOR ARYA

Here's FULL TEXT of the open letter
Dear Departed,
Ever since you were terminated in a forces-led operation in the Valley, 23 people have died. I don’t know why they died. The majority were possibly overcome with grief and fury and wanted to avenge your death. That did not happen, for obvious reasons. A policeman was thrown along with his vehicle into a river and he drowned. I grieve with your family and with the families of all those who lost their lives. Despicable though you may have been, I cannot find it in my heart to blame your family.
You could have been an engineer, a doctor, an archeologist or a software programmer but your fate drew you to the seductive world of social media, with its instant celebrity hood and all encompassing fame. You posted pictures on the internet with your “brothers”, all you fine young Rambos holding assault rifles and radio sets. It was right out of Hollywood. Your rifle’s fire selector switch was set to “safe” and your weapon rested on your shoulder. I know it’s too late to advise you on such matters, but NEVER do that in an operational area.
The day you started with your social media blitzkrieg, you were a dead man. You encouraged young men of Kashmir to kill Indian soldiers, all from behind the safety of your Facebook account. Your female fan following was delirious. You were a social media rage. Unknown to you, there was probably some nerd with a laptop sitting in HQ XV Corps, tracking you 24/7. You died when you were 22. Had you survived this operation, you would have died when you were 23. Just a different date on the calendar, that’s all. The intensity of violence and the result would have been the same.
I wish we had met and I could have explained to you (before killing you) that the old men of the Hurriyat Conference are like leech. They feed on the blood of men. They send young Kashmiris to face the Indian Army. What sort of a war is this, where lambs are sent to fight lions?
I would have shown you the sheer duplicity of the Hurriyat, with their sons living abroad, pursuing professions other than jihad. Name one relative of Syed Ali Geelani, the head of the Hurriyat Conference, who is fighting the so-called Indian “occupation”? His son Nayeem Geelani is a doctor in Rawalpindi, and lives under the patronage of the Pakistani ISI. Zahoor, his second son, lives in South Delhi. Mirwaiz Umar Farooq’s sister Rabia is a doctor in the US. Mariyam Andrabi, sister of head of the radical Dukhtran-e-Millat, Asiya Andrabi, along with her family lives in Malaysia. Every Kashmiri separatist leader’s daughter or son is rich and safe, outside Kashmir. Jihad is for other people’s sons.
And your parent’s son is dead. Dead from a 7.62 mm full metal jacket round to the head.
Kashmir’s young and restless blame the security forces for killing them. But they never question the Hurriyat. No one asks Syed Ali Geelani why Burhan Wani is not from his family.
Pakistani media was ecstatic when Kashmiris celebrated Eid this year along with Pakistan and not with the rest of India. This was reported as a blow to the unity of India. This is the first time in the 1400 year history of Islam that Eid was declared, not by witnessing the Shawwal moon, but by looking towards Pakistan. Well done.
The Hurriyat has nothing to do with Kashmiris. This unrest, this bloodshed is just another business. If not, I would like to see the list of martyrs from the Hurriyat leadership’s families.
The Hurriyat knows too well that Kashmir has fallen off the map of the world’s attention. No one cares and everyone knows that it is an artificially manufactured conflict. The Kashmir dispute exists because it is an inexpensive way for Pakistan to keep Indian forces bogged down in the valley.
You were a terrorist. You chose to wage war against India. Like for all other such perpetrators in the past, it didn’t go too well for you. When you choose to fight against the Indian Army, know this; THEY WILL KILL YOU.
Your supporters now want blood. So be it.
Cheers! 

दिल्ली हाईकोर्ट के विद्वान न्यायाधीश -स्पेशल हियरिंग शीनाज पाकिस्तान

  पहलगाम इस्लामिक टेरर अटैक के बाद जिसमें हिंदुओं की पहचान करके उनकी हत्याएं की गई। हमारी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे फैसले लिए। च...