लालू यादव के खिलाफ यह पूरा ट्रायल का मामला अंतिम घड़ी में लालू यादव के खिलाफ चार्शीटें दाखिल हो चुकी हुई है। कोर्ट का संज्ञान है। अब इस मामले में लालू यादव ही नहीं लालू यादव की पत्नी राबरी देवी, डिप्टी सीएम पूर्व डिप्टी सीएम रहा बेटा तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव,षा भारती समेत लालू का पूरा कुनवा जेल जाना है। क्योंकि लालू ने अपने रेल मंत्री रहते हुए जो इतना भ्रष्टाचार किया उसका पूरा मौल पत्नियों के नाम पर अथाह संपत्ति बनाई
लालू गरीबों का मसीहा बना सामाजिक न्याय का नायक बना और लूट का धंधा करता रहा। यह आईआरसीटीसी घोटाला यह लैंड फॉर जॉब घोटाला लालू के उन पापों की बानगी है। उन पापों की कहानी है जो बताता है एक सफेदपश नेता किस तरह से जनता को मूर्ख बनाते हुए लूट का धंधा करता है। जातिवाद के नशे में देश की जनता को बरगलाता है और फिर अपने पूरे खानदान और पूरे पूर्णवे के लिए लूट का राज स्थापित करता है। लालू प्रसाद यादव पांच मामले का सजायाफ्ता अपराधी है। लेकिन सिब्बल की वजह से मौज ले रहा है।
वही लालू प्रसाद यादव अब जब अंडर ट्रायल दो मामले में जेल जाने के करीब है तो फिर इस देश के कानून को ठेंगा दिखाने की तैयारी चल रही है। मतलब ट्रायल अंतिम दौर में है और सिब्बल कोर्ट से ये कहने चला हैं कि इसकी एफआईआर ही रद्द कर दो। ये कहानी ही गलत है। तो क्या सिबल वो सब खेल करवा पाएंगे जो लालू यादव चाहते हैं। यही सबसे महत्वपूर्ण है। और देखना दिलचस्प ये है कि सिबल अपनी ताकत सुप्रीम कोर्ट में किस तरह से दिखाते हैं। क्योंकि आम आदमी का मानना है कि सिब्बल की हाई कोर्ट में तो नहीं चलेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट सिबल कोर्ट बनकर सिबल को न्याय दिलाएगा। क्या सिबल लालू को मौज दिलाएगा।
No comments:
Post a Comment