https://www.profitableratecpm.com/shc711j7ic?key=ff7159c55aa2fea5a5e4cdda1135ce92 Best Information at Shuksgyan: केंद्र सरकार ने संशोधित वक्फ अधिनियम पर सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल

Pages

Saturday, April 26, 2025

केंद्र सरकार ने संशोधित वक्फ अधिनियम पर सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल

 मोदी सरकार ने नए वक्फ कानून को लेकर ऐसा धमाका किया है कि इस कानून के खिलाफ केस लड़ रहे कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंवी की चिंता बढ़ गई होगी दर्शकों केंद्र सरकार जो वक्फ का संशोधन लेकर आई उसके बाद विपक्ष के कई नेताओं के पेट में मरोड़ उठने लगी उन्हें लगने लगा कि आखिर ऐसे ही चलता रहा तो हमारी तुष्टिकरण की राजनीति ही खत्म हो जाएगी तो भाई ऐसा नहीं करेंगे हम तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट और वहां से स्टे लेकर आएंगे इस पूरे मुद्दे पर तो भाई इनकी गैंग लग गई इस काम में और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि अभी अगले आदेश तक कोई नियुक्ति नहीं होगी यानी कि देश के संसद से पास राष्ट्रपति द्वारा साइन किया गया संवैधानिक बिल पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठा दिया जिसके बाद काफी बवाल भी हुआ जो अभी तक चर्चा में है कि क्या वाकई सुप्रीम कोर्ट इतना ताकतवर है ?

तो आप शॉर्ट में समझ लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट उन्हीं बिल को रोकता है जो संविधान की कसौटी पर खरा नहीं उतरे यानी कि कुल मिलाकर जो असंवैधानिक होंगे तो अब सरकार ने कहीं ना कहीं न्यायपालिका की गरिमा को बनाते हुए कोर्ट को यह बता दिया कि इस कानून पर सवाल उठाने वाले गलत है और सरकार सही है |आखिर कैसे हुआ यह सब बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में दर्शकों आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कई व संपत्तियां केवल मुसलमानों तक सीमित नहीं है क्योंकि इनमें अन्य समुदायों के अधिकार और दावे भी शामिल है उन्होंने यह भी दावा किया कि इन संपत्तियों को नियंत्रित करना सार्वजनिक व्यवस्था पर पहलू हो सकता है क्योंकि ऐसे विवादों के व्यापक प्रभाव हो सकते हैं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हुए यह कहा कि इस कानून पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई जा सकती


क्योंकि संवैधानिकता की धारणा इसके पक्ष में है सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने 1332 पन्नों के प्रारंभिक जवाबी हलफनामे में नए वक्फ कानून का बचाव करते हुए कहा है कि चौंकाने वाली बात है कि 2013 के बाद वक्फ भूमि में लगभग 209272 हेक्टेयर की वृद्धि हुई हलफनामे में कहा गया है कि मुगल काल से पहले स्वतंत्रता से पूर्व और स्वतंत्रता के बाद के दौर में भारत में कुल 1829163 एकड़ भूमि वफ की गई हलफनामे में प्राइवेट और सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण करने के लिए पहले के प्रावधानों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया यह तब आया जब केंद्र सरकार ने संशोधित वक्फ अधिनियम पर सुनवाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया जिसमें अधिनियम के किसी भी प्रावधान जिसमें वफ बाय यूजर शामिल हैं पर रोक का विरोध किया था केंद्र सरकार ने कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन धार्मिक प्रथाओं को बनाए रखता है और न्यायिक जवाबदेही लाता है उन्होंने आगे कहा कि संशोधन संविधान को बनाए रखने और आस्था और पूजा के मामले को अछूता छोड़ते हैं यह हलफनामे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव शेरशाह सी शेख मोइद्दीन ने दायर किया हलफनामे में यह भी कहा गया कि कानून में यह स्थापित स्थिति है कि संवैधानिक अदालतों पर किसी भी वैधानिक प्रावधान पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोक नहीं लगाएगी संसद द्वारा बनाए गए कानूनों पर संवैधानिकता की धारणा लागू होती है संवैधानिकता की धारणा एक कानूनी सिद्धांत है जिसके अनुसार अगर किसी कानून को अदालत में चुनौती दी जाती है तो अदालत सामान्यतः यह मानकर चलती है कि यह संवैधानिक है और केवल तभी उसे असंवैधानिक ठहराया जाता है जब यह स्पष्ट रूप से संविधान का उल्लंघन करता हो केंद्र सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तभी कानून की समीक्षा कर सकता है जब विधाई अधिकार क्षेत्रों और अनुच्छेद 32 में निहित मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ हो सरकार ने यह भी कहा कि प्रमुख राजनैतिक दलों के सदस्यों वाली संसदीय समिति के बहुत व्यापक गहन और विश्लेषणात्मक अध्ययन करने के बाद यह संशोधन किए गए हैं हलफनामे में कहा गया है कि संसद ने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि वक्फ जैसी धार्मिक संस्थाओं का प्रबंधन इस प्रकार से किया जाए कि उनमें आस्था रखने वालों का और समाज का विकास कायम रखें ताकि धार्मिक स्वायता का हनन ना हो दर्शकों केंद्र सरकार ने जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट को डिटेल में 1332 पन्नों के प्रारंभिक जवाबी हलफनामे दायर किए हैं

उसके बाद इस कानून के खिलाफ रोक लगवा पाना कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के लिए आसान नहीं होने वाला

No comments:

CJI सूर्यकांत जस्टिस स्वामीनाथन के पक्ष में देश के काबिल पूर्व जजों ने उतर कर सोनिया गैंग के बदनाम करने के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया

CJI सूर्यकांत जस्टिस स्वामीनाथन के पक्ष में देश के काबिल पूर्व जजों ने उतर कर सोनिया गैंग के बदनाम करने के नैरेटिव को ध्वस्त कर दिया CJI सू...