https://www.profitableratecpm.com/shc711j7ic?key=ff7159c55aa2fea5a5e4cdda1135ce92 Best Information at Shuksgyan: Nationalist Came Together on Social Media

Pages

Monday, April 21, 2025

Nationalist Came Together on Social Media

Nationalist Came Together on Social Media

कभी आपने फिल्में देखी हैं बॉलीवुड की ऐसी 90 के दशक की फिल्में जहां पर हीरो मार खाने की स्थिति में हो और बॉलीवुड के सारे विलंस उनको घेर चुके हो अचानक से दो और कैरेक्टर रोल वाले हीरो प्रकट होते हैं और विलंस की बैंड बजाते हैं तीनों मिलकर जिसे आप सोचते थे कि वो विलेन होगा लेकिन वो हीरो निकलता है ऐसी फिल्में आपने देखी होगी बहुत सारी फिल्में क्योंकि आपने उन विलेनंस को विलेन के रोल में ही देखा है कल क्या हुआ है आपको पता है कल पूरे दिन जो एक्स पर मौजूद रहा या फिर जो सोशल मीडिया पर एक्टिव है इंस्टा पर भी उसने देखा कि पहली बार राष्ट्रवादी आपस में बटे नहीं क्या हिंदू महासभा क्या संघ क्या एबीपी क्या बीजेपी आईटी सेल क्या इन्फ्लुएंसरर सब एक पिच पर और सामने पंचिंग बैग में इस देश के माय लॉर्डशिप थे इस देश की न्यायपालिका थी और ऐसी ऐसी ऐसी चीजें खुदाई शुरू हुई मोहनजोदड़ो हड़प्पा संस्कृति की चीजें निकाली गई कि कांग्रेस आईटी सेल से लेकर के पूरा वामपंथ इको सिस्टम तिलमिला गया वो लिटरली समझ नहीं पा रहे कि यह एकता क्यों है

और मेरे मन में यह प्रश्न आया कि यही तो मोदी की जादूगरी है कि आज हिंदू समाज उठ खड़ा हुआ किसी के टाइटल में सिंह है किसी के टाइटल में वाल्मीकि है कोई तिवारी है कोई वर्मा है लेकिन सब सनातन की बात कर रहे हैं

देखिए जज साहब तो जज साहब हैं लेकिन वो कब तक छुपाएंगे कब तक बचा पाएंगे क्योंकि खेल तो शुरू हो चुका है आपको नहीं याद आ रहा है खेल कहां शुरू हुआ है चलिए मैं दिखा देता हूं खेल कहां शुरू हुआ है यह है इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर ठीक है और इस खबर को सॉरी फाइनेंसियल एक्सप्रेस की खबर है और जरा इस खबर की हेडिंग को ठीक से पढ़िए जस्टिस यशवंत वर्मा केस पुलिस फायर डिपार्टमेंट ऑफिशियल कंफर्म कैश प्रेजेंस एट पैनल प्रोब्स वीडियो डिलीटेशन अब आप देखिए वीडियो को डिलीट करने की बात और पूछा गया उनसे कि भाई आपने तब क्यों नहीं बताया कितना कैश था उन्होंने कहा भाई हमें समझ में नहीं आता कि जस्टिस का मामला इतना बड़ा मामला है हम इसको कैसे हैंडल करें

द हाई लेवल इंक्वायरी पैनल इन्वेस्टिगेटिंग द मार्च 14th फायर एट रेजिडेंस दिल्ली कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा हैज़ राइज़ कंसर्न ओवर दिल्ली फोर्स एंड फायर ऑफिशियल्स और पैनल वाज इनफॉर्म दैट लीगल प्रोट प्रोटेक्शन ब्लॉक इमीडिएट एक्शन और ये सारी चीजें जो है और कहा गया है आगे कि हां संभवत 15 करोड़ से 50 करोड़ तक के कैश ग्रेट धीरे-धीरे सब एक छत के नीचे राष्ट्रवादी भी आ गए और खुदाई भी हो रही है चलिए एक इंदिरा गांधी जी की वीडियो सुनते हैं बड़ी वायरल हो रही है वो भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस इस कारण से राष्ट्रवादियों से मुंह छुपाए फिर रहे हैं और जो अपने आप को इंटेलेक्चुअल समझ रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट इज द फाइनल वो कह रहे हैं यार ये इसका हम क्या करें तो पहले वह भी सुन लेते हैं

चलिए सुनते हैं कुछ नो व्हाट इज़ हैपनिंग इन द पिटिकल वर्ल्ड व्हाट आर द फोर्सेस एट वर्क व्हिच डिस्ट्र वांट टू डिस्ट्रॉय अ डेवेलपिंग इकॉनमी इज़ अ इज़ अ जज कॉम्पटेंट टू डिसाइड दैट देन व्हाई हैव डेमोक्रेसी व्हाई हैव इलेक्शंस व्हाई हैव पॉलिटिकल पीपल इन पावर हाउ डस मिस्टर शान नो व्हाट इज़ हैप्पेनिंग इन द पॉलिटिकल वर्ल्ड व्हाट आर द फोर्सेस एट वर्क व्हिच डिस्ट वांट टू डिस्ट्रॉय अ डेवलपिंग इकॉनमी पार्लियामेंट किस लिए है संसद किस लिए है कौन होते हैं यही ये वो सारी बातें हैं यही बातें तो भाई अभी धनकर साहब ने कह कह दी तो आपको मिर्ची लग रही है और कांग्रेस की अम्मी कह रही है तो कोई दिक्कत नहीं है

कांग्रेस का चाल चरित चित्रण इस वक्त पूरी तरह से इस्लामिक है इसलिए माता की जगह अम्मी शब्द का प्रयोग किया तकलीफ है तो मैं क्या कर सकता हूं वास्तविकता है मिर्ची लग जाए तो लग जाए बात अलग है इसलिए मैंने कहा तो ये सारी चीजें हैं चलिए अब मैं आपको कुछ और चीजें दिखाता हूं यह कांग्रेस के नेताओं के पिछले 10 साल के बयान है मैंने कहा ना कि राष्ट्रवादी जब एक पेज पर आएंगे ना आप ना रिसर्च में मुकाबला कर पाएंगे आप ना कंटेंट में मुकाबला कर पाएंगे क्योंकि फिर कलेक्टिव फोर्स लगता है फिर तो यह जयराम रमेश ठीक है जो लिखते हैं टुडे इज़ द लास्ट वर्किंग डे ऑफ़ रिटायरिंग चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया हिज़ लीग- लेगसी विल कंटिन्यू टु बी डिबेटेड विड्र फ्रॉम ड्यूटीज कांग्रेस टू जस्टिस दीपक मिश्रा यह भी तो सीजीआई थे 55 अपोजिशन एमपी फाइल इंपीचमेंट मोशन अगेंस्ट जस्टिस शेखर यादव यह भी तो जस्टिस थे थे ना मैं उसकी जीभ काट दूंगा कांग्रेस लीडर एक जज को धमकी दे रहे हैं जो कहा है अगर उन्होंने राहुल गांधी के विरुद्ध जजमेंट दिया या कोई कार्यवाही की यह सारी बातें तो है ना कहां-कहां छुपाओगे किसको-किसको छुपाओगे

यहां तो बहुत कुछ है यहां तो बहुत कुछ है जो लोग कह रहे हैं कि जेल भेजेंगे निशिकांत दुबे को ऐसे कैसे भेजोगे ऐसे कैसे अभी तो पतीला लगना शुरू हुआ है अभी तो लोग खड़े होकर के बोलना शुरू कर रहे हैं अभी तो सनातन समाज उठना शुरू हुआ है दिखाऊं क्या-क्या हुआ ईडी ने कल क्या किया भाई मोदी है ना मोदी का डंडा एक तरफ नहीं चलता चारों तरफ चलता है चीख पुखार मच रही है देश में ये देखिए ईडी टीम वेंट टूक एंड रेडेड सेवरल परमिशेस इन मनी लॉन्ड्रिंग केसेस अरेस्टिंग मैन हु नेम अहमद हुसैन आजाद देन ईडी फाउंड दैट अहमद हुसैन इज़ एन इललीगल बांग्लादेशी हु वाज़ बीन लिविंग इन वेस्ट बंगाल फॉर इयर्स एंड इज़ इनवॉल्वड इन बिजनेस ऑफ मेकिंग फर्ज आइडेंटी डॉक्यूमेंट एज सच आधार कार्ड वोटर कार्ड क्या-क्या छुपाओगे क्या क्या-क्या छुपा पाओगे तुम मैंने बोला ना फॉरेनर और इमीग्रेशन बिल तुम लोग वक्त के ऊपर सोच रहे हो इतना बड़ा मास्टर स्ट्रोक है ना मैंने कल भी एक एपिसोड में दिखाया था कि आठ लोग पकड़े गए और यहां तो भाई मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही पकड़ा गया यानी सोचिए भारत में अंदर आकर के भारत की एकता अखंडता के लिए यह लोग इतना बड़ा खतरा बन चुके हैं और बड़ी बेशर्मी के साथ यह विपक्ष के नेता इन बांग्लादेशियों के साथ खड़े हैं और मैं सीधे कहता हूं क्योंकि अगर आप खड़े नहीं होते तो इन बांग्लादेशी मुसलमानों के विरुद्ध आप भी उस ड्राइव में शामिल होते

जहां पर राष्ट्रवादी समाज आज खड़ा होकर ताल ठोक रहा है तो जज साहब सीजीआई जज संजीव खन्ना साहब किसको किसको बचाएंगे एक को बचा पाते तो ठीक था अब जस्टिस वर्मा से सवाल पूछा जा रहा है इस देश का मीडिया उछाल रहा है पूछ रहा है कि भाई कब कार्यवाही करोगे अच्छा भाई सब तो ठीक है दिल्ली आवास क्यों नहीं खाली कर रहे हो कैसे खाली कर दे हुजूर दिल्ली पुलिस की नजर है इधर आवास खाली हुआ उधर तो भाईंगारंग कार्यक्रम शुरू हो जाएगा पता नहीं घर से क्या-क्या और निकल जाए क्योंकि अब तो मैटर बहुत अलग हो गया है ना अब तो चीजें हाथ से बाहर जा चुकी है कैसे ब्लैकमेल करोगे मोदी सरकार को कैसे कर पाओगे ये सारी चीजें यह परेशानी का कारण है

परेशानी का कारण है हेमंता विश्व शर्मा ने जो ट्वीट किया है वह परेशानी का कारण है और वक्त के ऊपर जो सारी बातें हो रही है मैं आपको बताता हूं एक आंकड़ा जो मैंने अभी निकाला है आप लोग जानते हैं कि 40 लाख एकड़ व बोर्ड जमीन का मतलब क्या होता है 40 लाख एकड़ मतलब 16,200 स्क्वायर किलोमीटर फिट फीट नहीं बोल रहा हूं गजवज नहीं बोल रहा हूं किलोमीटर मुंबई में 650 वर्ग किलोमीटर चंडीगढ़ दिल्ली में 1605 वर्ग कि.मी चंडीगढ़ में 114 वर्ग कि.मी लखनऊ में 631 वर्ग कि.मी अर्थात 25 लखनऊ के बराबर छोटे-छोटे कस्बे खड़े हो जाए और इन सब की कुल इनकम कितनी है सवा करोड़ यानी जो बाकी ब्लैक का पैसा जनरेट हो रहा है इस वक्त बोर्ड के थ्रू वो कहां जा रहा है किसको बचाने में जा रहा है आतंकवादियों को या कहीं वो नागपुर का वो दंगाई तो नहीं जो कमलेश तिवारी हत्याकांड में अरेस्ट हुआ था उसको न्यायपालिका ने बेल दिया और वो आदमी नागपुर से फिर पकड़ा गया है फिर दंगा करते हो गुनाहगार कौन है न्यायपालिका जिसने बेल दिया कन्हैया कुमार के हत्याकांड में या वो दंगाई जिसने नागपुर में दंगा किया

ना तुम लोगों ने संविधान का तुम्हारे हिसाब से डेमोक्रेसी चलेगी तुम्हारे हिसाब से कानून चलेगा यह जो लेटर भेजा गया है ना निशिकांत दुबे जी को यह सुप्रीम कोर्ट के इस देश की न्यायपालिका का इस देश की न्यायपालिका का सबसे बड़ा अगर ब्लंडर साबित नहीं होगा तो मेरा नाम बदल दीजिएगा और आने वाले एक महीने यानी आज है 21 तारीख 16 मई से लेकर 20 मई इस इस दौरान इसलिए मैंने एक ओवरऑल एक महीना कहा एक महीने के अंदर आप वो वो चीजें इस देश में होते हुए देखेंगे जो आपने कभी नहीं देखी पूछिए क्यों और ये इतने कॉन्फिडेंस से मैं इसे मैं कैसे कह रहा हूं कल मोदी जी एक सभा में थे और उन्होंने कहा व बोर्ड तो पहला स्टेप है व बोर्ड तो पहला स्टेप है और जब भी नरेंद्र मोदी जी ने इस प्रकार के खुलेआम हिंट दिए हैं

नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि व बोर्ड पहला स्टेप है तो आप समझिए कि आने वाले समय में भाई साहब आपको बहुत सारी चीजों पर प्रोटेस्ट करना होगा और राष्ट्रवादी समाज जिस प्रकार से एकजुट हुआ है उसे वापस उतनी ही मजबूती के साथ अपने प्रधानमंत्री से लेकर के अपने लोगों के लिए अपने हिंदू भाइयों के लिए खड़ा होना होगा भाई साहब बंगला दे बंगाली फाइनली बंगाली हिंदू भी खड़े हो गए आपने कल मैंने कल रात के शो में देखा ना कितना बड़ा मैंने प्रोटेस्ट दिखाया था बंगाल में भी क्योंकि शुभेंदु अधिकारी ने बोला राजनीति को 15 दिन के लिए साइड करता हूं मैं अपने समर्थकों के बीच जा रहा हूं और समर्थकों के साथ खड़ा हो के सीधे मैदान पे उतरूंगा ये सब भाजपा के ही नेता हैं यह नहीं भूलना चाहिए हम लोग बहुत जल्दबाजी में बहुत सारी चीजें कर क्राइम कर बैठते हैं तो अभी तो बहुत कुछ होगा


via Blogger https://ift.tt/ElG1AVO
April 21, 2025 at 05:22PM

No comments:

Supreme Court hearing on the 14 questions posed by the President of India

Supreme Court hearing on the 14 questions posed by the President of India Supreme Court hearing on the 14 questions posed by the President ...