Pages

Saturday, April 26, 2025

पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग

 पाकिस्तान और पहलगाम को लेकर कई सारी कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन और अपडेट्स निकल कर आ रही हैं|सबसे पहली अपडेट आ रही है पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का जो ब्रॉडकास्टिंग स्टाफ है उसमें कई सारे इंडियन नेशनल्स भी हैं किसी भी ब्रॉडकास्टिंग स्टाफ के अंदर कैमरा क्रू होता है डायरेक्टर्स और एनालिस्ट होते हैं ऑडियो टीम होती है इसी तरह से ग्राफिक्स और रिप्ले टीम होती है टेक्निकल टीम फील्ड रिपोर्टर्स सोशल मीडिया और डिजिटल क्रू होता है एंड जब ये सारे आपस में मिलकर काम करते हैं तब जाकर एक टूर्नामेंट टेलीविजन या फिर ओटीटी के ऊपर ब्रॉडकास्ट होता है न्यूज़ निकल कर आ रही है कि पीएसएल की जो ब्रॉडकास्टिंग टीम है उसके अंदर भी कई सारे भारतीय काम कर रहे थे पहलगाम हमले के बाद जब भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नेशनल्स को 48 घंटे के अंदर भारत से पाकिस्तान वापस जाने के लिए कहा तो सामने से पाकिस्तान की सरकार ने भी सेम ऐसा ही स्टेप उठाते हुए पाकिस्तान में प्रेजेंट सभी इंडियंस को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कह दिया था लेकिन जो पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड है इन लोगों ने पाकिस्तान की सरकार से परमिशन मांगी थी कि पाकिस्तान सुपर लीग के अंदर जो ब्रॉडकास्टिंग का स्टाफ है जो भारत से है उनको वहां पर रहने की परमिशन दी जाए जब तक टूर्नामेंट कंप्लीट नहीं हो जाता है लेकिन अब न्यूज़ निकल कर आ रही है

कि पाकिस्तान गवर्नमेंट ने भारतीय स्टाफ को किसी भी तरह की कंसेशन देने से इंकार कर दिया है और पीएसएल की ब्रॉडकास्टिंग टीम के अंदर मौजूद सभी इंडियंस को वापस से भारत जाने के लिए कह दिया गया है|


इसके बाद एक और अपडेट पाकिस्तान गवर्नमेंट को लेकर आ रही है दरअसल पाकिस्तान की गवर्नमेंट ने अपने देश की ऑयल कंपनीज़ के लिए एक सर्कुलर जारी किया है इस सर्कुलर के अंदर पाकिस्तान की गवर्नमेंट ने पाकिस्तानी ऑयल कंपनीज़ को कहा है कि वो डीजल और जेट फ्यूल को स्टॉक पाइल करना स्टार्ट कर दें यानी अपने स्ट्रेटेजिक रिजर्व्स के अंदर डीजल और जेट फ्यूल की एक्स्ट्रा क्वांटिटी जमा कर दें इससे पहले पाकिस्तान की ऑयल कंपनीज़ उतनी वॉल्यूम उठाती थी जितनी सेल होती थी पाकिस्तान को डर है कि भारत के साथ किसी भी समय एक स्माल स्केल वॉर भी हो सकता है एंड अगर स्माल स्केल वॉर होता है तो पाकिस्तान की सेना को अपने ट्रूप्स को मोबिलाइज करना पड़ सकता है पाकिस्तान एयरफोर्स के प्लेेंस और फाइटर जेट्स की शॉर्टेस्ट भी कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी और पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स और प्लेेंस लगातार आसमान में गश्त कर रहे हैं वॉर के समय डीजल और जेट फ्यूल की कमी ना हो जाए इसलिए पाकिस्तान की गवर्नमेंट ने देश की ऑयल कंपनी से कहा है कि वो पर्याप्त मात्रा में डीजल और जेट फ्यूल के स्टॉक्स को मेंटेन करें|

No comments:

पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत

पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरु...