पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत
भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को काफी ज्यादा भारी पड़ चुका है। क्योंकि जवाबी कार्रवाई ने भारत ने पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है तो वहीं पाकिस्तान के अंदर अब जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पाकिस्तान के अंदर जबरदस्त विद्रोह की शुरुआत हो गई है। लोग सड़कों पे आकर बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं इमरान खान की पार्टी की तरफ से भी लोग सड़कों पे उतर आए हैं। उनको रिहा करने की मांग की जा रही है। मतलब चारों तरफ से पाकिस्तान के अंदर एक नया बवाल शुरू हो चुका है जो एक बहुत बड़ा झटका पाकिस्तान को दे रहा है। पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ भी विरोध, पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ भी विरोध। किन-किन मोर्चों में पाकिस्तान फंस गया है?
देखिए एक तो बलूचिस्तान ऑलमोस्ट पाकिस्तान के ग्रिप से बाहर चला गया। हम खैबर पख्तूनवा के अंदर टीटीपी का आतंक ऐसा है कि पिछले दो दिन के अंदर इन लोगों ने करीब 50 के आसपास आर्मी पर्सनल्स को उड़ा दिया है। लेकिन इससे कहीं ज्यादा भयानक स्थिति वो इस्लामाबाद, कराची, लाहौर वहां पे देखने को मिल रहा है जहां इमरान खान को लेकर के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। और यह जो खबर आई कि भाई इमरान खान को मार दिया गया। कस्टडी में पहले खबर आई कि उनको रेप किया गया। उनको सोडमाइज किया गया। उसके बाद फिर खबर आई कि भाई उनको मार दिया गया। तस्वीर आ गई। कुछ लेटर्स आ गए। हालांकि इन खबरों में कोई दम नहीं। उसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बात समझिए कि क्या है इन सारी कहानियों के पीछे। एक बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आया। सुप्रीम कोर्ट ने मिलिट्री कोर्ट को किसी को भी देश के खिलाफ खड़े होने आर्मी के खिलाफ खड़े उनको सिविलियन शख्स के ऊपर ट्रायल करने उनको सजा मौत की सजा देने के लिए मिलिट्री कोर्ट्स को इन्होंने बकायदा ये अधिकार दे दिया। मतलब क्या हुआ? मतलब ये हुआ कि मुनीर के पास ये अधिकार आ गया कि जिसको भी टांगना हो उसको वो टांग देगा। तभी यह बार-बार दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी अब इमरान खान को टारगेट करेगी उसे मार देगी। यस और इसीलिए उनको ये जैसे ही इंडिया पाकिस्तान के बीच जो झड़पें शुरू हुई इनको समझ में आ गया कि ये सारी चीजें तो मुनीर ने ही किया है। मुनीर जो है तानाशाह बनेगा। मुनीर जो है वो और पावरफुल हो जाएगा और मुनीर जब पावरफुल हो जाएगा तो सबसे पहला काम उसने यही करना है कि जैसे भुट्टो को उड़ा दिया गया टॉर्चर करके मार दिया गया इमरान खान को उसी तरीके से खत्म कर दिया जाएगा इसीलिए जनता जो है वो बोल रही है कि हमारे लीडर को बाहर करो तो ये सारी चीजें हैं तो आप देखिए कि ना सिर्फ दिस इज अ डीलिस्टमाइज गवर्नमेंट जो आर्मी है वह भी वह बिल्कुल उसके खिलाफ जिस तरीके से अभी देखिए वीडियोस डालने वाले कौन सब है कौन सब है वो लोग कह रहे हैं कि भाई हम तो पिट गए हमको तो हिंदुस्तान की सेना ने हमें 11 जगह जो है वो ये कर दिया तो मुझे लग रहा है कि अभी खेल जो है वो पूरा खत्म नहीं हुआ है पाकिस्तान अपने ही इंटरनल कंट्राडिक्शन की वजह से मरने वाला है हमारे साथ चीज़ ये सामने आ रही है कि जो वहां के कट्टरपंथियों पर भारत ने निशाना बनाया। आतंकियों पर निशाना बनाया और जिस बड़ी तादाद में वहां के जो दुनिया भर के खूंखार आतंकी थे और उनके संगठन थे तबाह हुए मारे गए उसको लेकर के आतंकियों में भी एक बड़ा गहरा सा प्रतिशोध लेने की भावना है और ऐसी चीजें पाकिस्तान से निकल कर के सामने आ रही हैं कि यह आतंकी जो हैं वह मांग कर रहे हैं कि सरकार हमारे हाथ में दीजिए। शहबाज शरीफ सक्षम नहीं है देश को सुरक्षित रखने के लिए। भारत भारत ने अटैक कैसे कर दिया? तो इन सारी चीजों में ये आप देख सकते हैं कि कहीं शरीफ को ही आतंकी ही ना लटका दे वहां। वो एक और उसमें मसला है को ले लो यहां पे मारो क्योंकि वो ये पूछ रहे हैं कि भाई इंडिया वालों को कैसे मालूम कि कहां क्या है? ये आईएसआई ने बताया है। तो कहने का मतलब ये देखिए बिल्कुल आपकी बात सही है कि वो शरीफ और मुनीर ना सिर्फ बलूचिस्तान में घिर रहे हैं वो टीटीपी के द्वारा घेरे जा रहे हैं। इमरान खान के द्वारा घेरे जा रहे हैं। जिन लोगों को ये लोग सैल्यूट मार रहे थे वो लोग के निशाने पे भी ये लोग आ गए। राजीव सर ये अपने लोगों से ही पहले निपट ले तब तो भारत से आके कुछ जिस तरीके से पाकिस्तान के अंदर ये जन विद्रोह की बात की जा रही है जन विद्रोह तो है और साथ ही आतंकवादी तो पहले भी सरकार और सेना पर दबाव बनाता रहा क्योंकि जिहादी जितने भी देशों में हैं वो जिहादियों की एक फितरत है और वो इस बात के लिए है कि जितनी कट्टरता आएगी उसमें फिर कंपटीशन होगा और ज्यादा कट्टर शासन चाहिए और फिर शरिया कानून लागू हो तो और ज्यादा कट्टरता से सरिया कानून लागू हो। यह आतंकवादियों के बीच कंपटीशन है। लेकिन एक बात और पाकिस्तान में चल रहा है और वह है सेना के अंदर गुटबाजी। जो सेना पाकिस्तानी आर्मी है उसके अंदर भी कमांड अब अलग-अलग लोगों के बीच बटते नजर आ रहे हैं। मुनीर जो कि कहा जा रहा है मुनीर बहुत बड़ा काम कर दिया। मुनीर और शाहबाज शरीफ के बीच कोऑर्डिनेशन अभी जो शाहबाज शरीफ मुनीर के बारे में बोल रहे हैं और मुनीर भी शहबाज शरीफ से मिलते जुलते रह रहा है। लेकिन इस बीच जो सीज फायर वायलेशन का केस आया वो क्यों आया अचानक से? क्योंकि अमेरिका ने जो ट्वीट किया अमेरिका की तरफ से जो मेडिएट करने की कोशिश की गई उसमें कौन लोग थे? उसमें अमेरिका ने शहबाज शरीफ से बात की। उसके बाद जनरल मुनीर से बात की। ऐसे होता नहीं है किसी भी दुनिया के देश में जहां पर डेमोक्रेसी है और उसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रपति हैं उन लोगों से बात की जा सकती है। सेना से बात कोई भी पॉलिटिशियन नहीं करता। लेकिन पाकिस्तान में है और अमेरिका भी ये जानता है कि पाकिस्तान के सिचुएशन क्या है क्योंकि वही तो पालतेपसते रहा है पाकिस्तान को। तो इसलिए जनरल मुनीर से बात की गई। अब जनरल मुनीर ने अपने तरीके से डील तो कर ली लेकिन कश्मीर के अंदर जो सबसे ज्यादा आतंकवाद का गढ़ है और पूरी दुनिया में यह जो जिहादी चलता है भारत के खिलाफ जो जिहाद चलाता है वो क्यों चलाता है और उसकी अवधारणा आती है कश्मीर के अंदर क्योंकि कश्मीर हमारा है यह मानकर चलता है वो लोग कहता है कि कश्मीर में तो मुसलमान बहुसंख्यक है भारत जो कि काफिरों का देश है
via Blogger https://ift.tt/vWREDFP
May 11, 2025 at 05:36PM
via Blogger https://ift.tt/Jel16BK
May 11, 2025 at 06:13PM
No comments:
Post a Comment